जूम कॉल पर कुरान की तालीम, इंटरनेशनल ग्रुप से मिला जाल
उत्तराखंड मतांतरण पाकिस्तान कनेक्शन एक बार फिर सुर्खियों में है। देहरादून में अवैध धर्म परिवर्तन का एक और मामला सामने आया है, जहां 28 वर्षीय सुमैया को “Revert to Islam” नामक ग्रुप के जरिए जाल में फंसाया गया।
बरेली की युवती, देहरादून में कर रही थी वाल पेंटिंग
सुमैया मूल रूप से बरेली की रहने वाली है और बीएससी तक पढ़ाई कर चुकी है। वह देहरादून में वाल पेंटिंग के काम में व्यस्त थी और अपनी पेंटिंग्स को इंटरनेट मीडिया पर प्रचारित करती थी।
सोशल मीडिया बना धर्मांतरण का जरिया
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के दौरान सुमैया की पहचान कुछ मुस्लिम युवकों से हुई। उसे “Revert to Islam” जैसे धार्मिक ग्रुप में जोड़ा गया। इन ग्रुप्स में पाकिस्तान, इजिप्ट, यूके सहित कई देशों के सदस्य थे, जो उसे इस्लाम के प्रति प्रेरित करते रहे।
Zoom कॉल्स के जरिए हुई धार्मिक ‘शिक्षा’ की शुरुआत
इन ग्रुप्स में लगातार कुरान की तालीम के लिए जूम कॉल्स का आयोजन किया जाता था। यहीं से सुमैया के माइंडसेट को बदला गया। युवती को बताया गया कि उसे इस्लाम के प्रचार में योगदान देना चाहिए।
रानीपोखरी केस से हुआ सुमैया तक पुलिस का पहुंचना
कुछ दिन पहले रानीपोखरी क्षेत्र में एक युवती मरियम का मतांतरण मामला सामने आया था। जांच के दौरान पुलिस को इन ग्रुप्स का नेटवर्क मिला, जिसके बाद सुमैया तक पहुंचने में सफलता मिली।
पुलिस कर रही इंटरनेशनल लिंक की छानबीन
अब उत्तराखंड पुलिस इस पूरे मामले में पाकिस्तान और अन्य देशों से जुड़े डिजिटल कनेक्शन की पड़ताल में जुट गई है। जांच एजेंसियों के अनुसार, यह सुनियोजित ऑनलाइन नेटवर्क हो सकता है जो युवाओं को टारगेट कर रहा है।
बढ़ती घटनाएं और प्रशासन की चिंता
यह उत्तराखंड में हाल के दिनों में दूसरा बड़ा मतांतरण मामला है, जिसने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले भी कई मामलों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए युवाओं को टारगेट करने की बात सामने आ चुकी है।