UP Dharam Parivartan Kanoon: Changur Baba, Irfan, Nasir पर शिकंजा Tight

UP Dharam Parivartan Kanoon: ATS की शिकंजे में Changur Baba और उसके दो खास सहयोगी

धर्मांतरण के संगठित रैकेट पर अब UP Dharam Parivartan Kanoon का शिकंजा कसता जा रहा है, छांगुर बाबा की डायरी से सामने आए दो नए नाम ATS के राडार पर हैं।
लखनऊ और जौनपुर के दो नाम – नासिर जमाल और मो. इरफान प्रधान अब यूपी एटीएस की निगरानी में हैं। सूत्रों के अनुसार, ये दोनों छांगुर बाबा के नेटवर्क के अहम कड़ी हैं और इनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।


🔍 ATS को छांगुर की डायरी से मिला बड़ा सुराग

जौनपुर के सबरहद और लखनऊ के मल्हौर से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों संदिग्धों के नाम नीतू उर्फ नसरीन और छांगुर बाबा की रिमांड के दौरान सामने आए। ATS अब इनके मोबाइल रिकॉर्ड, बैंक डिटेल्स और विदेश संपर्कों की जांच में जुटी है।


🧾 यूपी धर्मांतरण कानून में अब कोई राहत नहीं

UP Dharam Parivartan Kanoon, जिसे 2021 में कानून बनाया गया था और जुलाई 2024 में संशोधित किया गया, अब पहले से कहीं ज़्यादा कठोर हो गया है। इसमें नाबालिग, महिला, SC-ST और सामूहिक धर्मांतरण के मामलों में सजा 10 से 20 साल तक हो सकती है।


🛑 धारा 3 और 5: सबसे बड़ा खतरा इन्हीं से

धारा 3 के तहत जबरन, लालच, धोखाधड़ी या विवाह के जरिए धर्मांतरण अपराध है।
धारा 5(1) विशेषकर नाबालिगों और महिलाओं पर धर्मांतरण के मामले में 2 से 10 साल की सजा और भारी जुर्माना तय करती है।


⚖️ धारा 4 संशोधित: अब 20 साल तक की सजा संभव

2024 संशोधन में धारा 4 को और सख्त किया गया है। अगर कोई व्यक्ति सामूहिक धर्मांतरण या विदेशी फंडिंग से जुड़ा हो, तो उसे 20 साल तक की कैद या आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। साथ ही जुर्माना 50,000 रुपये से शुरू होकर लाखों में जा सकता है।


💰 PMLA के तहत दर्ज होगा मनी लॉन्ड्रिंग केस

छांगुर बाबा के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। PMLA की धारा 3 और 4 लागू हो सकती है। ATS को छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के 22 बैंक खातों में 60 करोड़ और 10 प्रॉपर्टीज़ में 40 करोड़ की जानकारी मिली है।


🏚️ बलरामपुर की कोठी पर चला बुलडोजर, संपत्ति जब्त की तैयारी

छांगुर बाबा की बलरामपुर स्थित कोठी को यूपी प्रशासन ने गिरा दिया है। अब ED उनकी अन्य संपत्तियों को भी जब्त करने की तैयारी में है। यदि आरोप सिद्ध हुए तो संपत्ति ज़ब्ती के साथ-साथ कठोर सजा भी तय है।


🧒 आगरा नेटवर्क का भी खुलासा, 11 गिरफ्तारियां

अब्दुल रहमान के नेतृत्व वाले आगरा नेटवर्क ने भी नाबालिग हिंदू लड़कियों को धर्मांतरण के लिए लालच व धमकी दी। इस गिरोह के खिलाफ भी UP Dharam Parivartan Kanoon की सख्त धाराएं लगाई गई हैं।


🧾 सामूहिक धर्मांतरण पर सीधे संगठन की मान्यता रद्द

अगर कोई सामाजिक संगठन इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसकी मान्यता रद्द की जा सकती है। सामूहिक धर्मांतरण में 3 से 10 साल की कैद और 50,000 रुपये का न्यूनतम जुर्माना तय है।

Related Posts

Kanwar Yatra QR Code Rule पर Supreme Court की मुहर | Yogi Sarkar Order Update

Kanwar Yatra QR Code Rule को लेकर योगी सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी करते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया है। योगी सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी Kanwar Yatra QR Code Rule को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 जून को जारी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से मना कर दिया है। यह आदेश कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद होटलों और ढाबों पर क्यूआर कोड सहित सभी जरूरी दस्तावेज प्रदर्शित करने को लेकर है। ⚖️ याचिका में लगाया निजता के हनन का आरोप शिक्षाविद अपूर्वानंद झा और अन्य द्वारा दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया कि क्यूआर कोड के जरिए ढाबा या होटल मालिक की पहचान उजागर करना धार्मिक और जातिगत प्रोफाइलिंग जैसा है, जो निजता के अधिकार का उल्लंघन है। 🏛️ कोर्ट ने स्पष्ट किया अपना रुख न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि फिलहाल कांवड़ यात्रा का अंतिम दिन है, ऐसे में मालिक के नाम और क्यूआर कोड जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है। लेकिन, वैधानिक रूप से जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदर्शित करना अनिवार्य रहेगा। 🛣️ किन्हें करना होगा पालन? यह आदेश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कांवड़ यात्रा मार्गों पर मौजूद सभी होटलों, ढाबों और स्टॉल्स पर लागू होगा। सभी को अपने लाइसेंस,…

Continue reading
Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड श्रुति का लव पोस्ट वायरल

Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी! Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड को लेकर जो चर्चाएं अब तक सिर्फ अफवाहों तक सीमित थीं, अब वो एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद और भी पुख्ता होती नजर आ रही हैं। मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’ से धमाकेदार डेब्यू करने वाले अहान को लेकर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं’: श्रुति का इज़हार श्रुति चौहान ने इंस्टाग्राम पर ‘सैय्यारा’ की टीम को बधाई देते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जिस लड़के ने जिंदगी भर ये सपना देखा, जिसने तब यकीन किया जब किसी और ने नहीं किया, आज वो पूरी दुनिया के सामने है। ये मंच तुम्हारा है ahaanpandayy, मैं तुमसे प्यार करती हूं, मुझे तुम पर गर्व है।” क्रिटिक्स से मिली तारीफ, अब मिला प्यार का साथ जहां फिल्म को आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने सराहा, वहीं श्रुति चौहान का यह पोस्ट अहान के लिए एक पर्सनल सपोर्ट बनकर सामने आया है। सैय्यारा ने रिलीज के दो दिन में ही 46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अब अभिनेता की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में आ चुकी है। https://www.instagram.com/aneetpadda_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ccd2e0c4-aa70-458c-97cb-7a0653ce935d क्या आधिकारिक है ये रिश्ता? अहान और श्रुति के बीच रिश्ते को लेकर…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp