Ukraine New PM Yulia: रूस से जंग के बीच जेलेंस्की ने क्यों चुनी यूलिया?
Ukraine New PM Yulia को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जो फैसला लिया है, उसने यूक्रेन की राजनीति में हलचल मचा दी है। तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सरकार में बड़ा बदलाव करते हुए उन्होंने यूलिया स्विरीडेंको को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है।
प्रधानमंत्री से रक्षा मंत्री बनेंगे डेनिस शम्हाल
वर्तमान प्रधानमंत्री डेनिस शम्हाल, जो मार्च 2020 से पद पर हैं, को जेलेंस्की ने नया रक्षा मंत्री नामित किया है। यह प्रस्ताव संसद के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा गया है। अगर मंजूरी मिलती है तो युद्धकाल में यह यूक्रेन सरकार की सबसे बड़ी रणनीतिक फेरबदल होगी।
कूटनीतिक मोर्चे पर सक्रिय हैं जेलेंस्की
इस बदलाव के साथ जेलेंस्की कूटनीतिक रास्तों से युद्ध खत्म करने की कोशिश में हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि “हमने यूक्रेन की आर्थिक क्षमता बढ़ाने, सहायता कार्यक्रमों को फैलाने और घरेलू हथियार उत्पादन में तेजी लाने पर चर्चा की। इसी क्रम में यह प्रशासनिक बदलाव जरूरी हो गया।”
यूलिया स्विरीडेंको कौन हैं?
39 वर्षीय यूलिया स्विरीडेंको पेशे से अर्थशास्त्री हैं और 2021 से यूक्रेन की प्रथम उप प्रधानमंत्री हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका के साथ खनिज समझौते में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे यूक्रेन को नई आर्थिक मजबूती मिली।
जेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, जताया आभार
इस बदलाव से ठीक पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की और युद्धकाल में यूक्रेन को समर्थन देने के लिए आभार जताया। यह वार्ता यूक्रेन की कूटनीति और अमेरिकी संबंधों को मजबूती देने के संकेत देती है।
आर्थिक मोर्चे को मजबूत करना है उद्देश्य
जेलेंस्की ने साफ किया कि यूलिया के नेतृत्व में नई सरकार का मुख्य फोकस आर्थिक सुधार, घरेलू रक्षा उत्पादन और सामाजिक सहायता योजनाएं होंगी। युद्ध से जूझते देश के लिए यह बदलाव एक नई दिशा तय कर सकता है।
अब क्या होगा आगे?
अब यह देखना बाकी है कि यूक्रेनी संसद इन नामांकनों को स्वीकृति देती है या नहीं। अगर प्रस्ताव पारित हो जाता है तो यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की इतिहास में पहली बार युद्धकाल में प्रधानमंत्री बनने वाली महिला होंगी।