Changur : बलरामपुर में खंगाली जा रहीं मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना छांगुर के करीबियों की संपत्तियां
Changur Balrampur Conversion Gang का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर अब एटीएस की गिरफ्त में है, लेकिन उसके काले कारनामों की परतें लगातार खुल रही हैं। 🌪️ ATS के शिकंजे में छांगुर हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर Changur Balrampur Conversion Gang का चेहरा अब पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। एटीएस की गिरफ्त में आया यह सरगना करोड़ों की संपत्तियों का मालिक है, जिस पर अब कानून की गाज गिर रही है। 🔍 गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई छांगुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया जा चुका है। अब उसके करीबियों की संपत्तियां एटीएस के निशाने पर हैं। बलरामपुर की कोठी से शुरू हुई यह कार्रवाई यूपी के कई जिलों में फैल सकती है। 🧩 नीतू, नवीन और राजेश उपाध्याय की भूमिका छांगुर की करीबी नीतू उर्फ नसरीन और उसका पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन पहले ही जेल में हैं। वहीं, जनपद न्यायालय में कार्यरत लिपिक राजेश उपाध्याय की पत्नी संगीता का नाम भी सामने आया है, जो छांगुर की पुणे स्थित 16 करोड़ की जमीन में हिस्सेदार है। 📄 16 करोड़ की डील और अदालती सौदे लोनावला की मवाल तहसील में स्थित 2,04,187 वर्ग फीट (187.5 गूठा) की जमीन का अनुबंध दिखाता है कि संगीता को न्यायालय में मामलों में मदद के बदले लाभांश देने…