Changur : बलरामपुर में खंगाली जा रहीं मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना छांगुर के करीबियों की संपत्तियां

Changur Balrampur Conversion Gang का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर अब एटीएस की गिरफ्त में है, लेकिन उसके काले कारनामों की परतें लगातार खुल रही हैं। 🌪️ ATS के शिकंजे में छांगुर हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर Changur Balrampur Conversion Gang का चेहरा अब पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। एटीएस की गिरफ्त में आया यह सरगना करोड़ों की संपत्तियों का मालिक है, जिस पर अब कानून की गाज गिर रही है। 🔍 गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई छांगुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया जा चुका है। अब उसके करीबियों की संपत्तियां एटीएस के निशाने पर हैं। बलरामपुर की कोठी से शुरू हुई यह कार्रवाई यूपी के कई जिलों में फैल सकती है। 🧩 नीतू, नवीन और राजेश उपाध्याय की भूमिका छांगुर की करीबी नीतू उर्फ नसरीन और उसका पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन पहले ही जेल में हैं। वहीं, जनपद न्यायालय में कार्यरत लिपिक राजेश उपाध्याय की पत्नी संगीता का नाम भी सामने आया है, जो छांगुर की पुणे स्थित 16 करोड़ की जमीन में हिस्सेदार है। 📄 16 करोड़ की डील और अदालती सौदे लोनावला की मवाल तहसील में स्थित 2,04,187 वर्ग फीट (187.5 गूठा) की जमीन का अनुबंध दिखाता है कि संगीता को न्यायालय में मामलों में मदद के बदले लाभांश देने…

Continue reading
Matantaran Gang Jalaluddin UP: जलालुद्दीन का गिरोह बेनकाब, योगी सरकार ने जब्ती का दिया आदेश

🔥 राष्ट्रविरोधी साजिश पर योगी का एक्शन मोड! Matantaran Gang Jalaluddin UP मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधा हस्तक्षेप किया है। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद सीएम ने कड़ा संदेश दिया है—अब न कोई बचेगा, न किसी को छोड़ा जाएगा। 💣 राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति सीएम योगी ने साफ किया कि ऐसे गिरोह न सिर्फ समाज को तोड़ते हैं, बल्कि देश की जड़ों पर भी वार करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखते हुए कहा—“ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।” 👮 बेटियों की सुरक्षा पर नहीं होगी कोई रियायत मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया कि कोई भी तत्व जो राज्य की शांति और सौहार्द बिगाड़ेगा, उसे कानून के तहत ऐसी सज़ा दी जाएगी जो मिसाल बनेगी। 🚨 बलरामपुर में चली बुलडोजर की गूंज मंगलवार सुबह बलरामपुर जिले में छांगुर बाबा की करीबी सहयोगी नीतू नवीन रोहरा के आवास पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बिना पूर्व सूचना के नहीं हुई। सोमवार शाम को प्रशासन ने घर पर तीन अलग-अलग नोटिस चस्पा किए थे। 🏚️ जब्त होंगी सारी अवैध संपत्तियां जलालुद्दीन के खिलाफ चल रही जांच में…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp