UP ATS छांगुर बाबा नीतू नसरीन रिमांड पर, ADG अमिताभ यश की प्रेस वार्ता

🔍 बड़ी कार्रवाई: UP ATS की दबिश में छांगुर बाबा गिरफ्तारलखनऊ में एक बार फिर ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित छांगुर बाबा को दबोच लिया है। इस कार्रवाई में बाबा की करीबी मानी जाने वाली नीतू उर्फ नसरीन भी पकड़ी गई है। 🚨 रिमांड मंजूर: 7 दिन की ATS हिरासत में दोनों आरोपीUP ATS ने कोर्ट से छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन की 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। अब जांच एजेंसी इनसे गहराई से पूछताछ करेगी। 🎙️ प्रेस कॉन्फ्रेंस: ADG अमिताभ यश ने खोले राज़इस बड़ी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि ATS के पास ऐसे पुख्ता सबूत हैं, जो मामले को गंभीर मोड़ दे सकते हैं। 🔍 क्या है पूरा मामला? ATS के निशाने पर कौन?बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा और नीतू नसरीन के खिलाफ राज्य व देश की सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिले हैं। ATS अब इनसे पूछताछ कर कई और चेहरों को बेनकाब करने की तैयारी में है। ⚖️ आगे क्या? ATS की पूछताछ से खुल सकते हैं कई राज़7 दिन की रिमांड के दौरान ATS इन दोनों आरोपियों से उन नेटवर्क्स की जानकारी जुटाएगी, जो अब तक पर्दे में हैं। सूत्रों की मानें तो आने वाले…

Continue reading
बलरामपुर में जल्लाद की गिरफ्तारी पर Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Bulldozer Action News

बलरामपुर में महिलाओं की गरिमा से खेलने वाले जल्लाद पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, आजमगढ़ में सीएम ने दिया चेतावनी भरा बयान।✨ सीएम योगी का गरजता हुआ बयान बलरामपुर में एक अपराधी पर योगी सरकार का कहर टूट पड़ा है। आजमगढ़ के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा— “हमने बलरामपुर में उस जल्लाद को गिरफ़्तार किया, जो महिलाओं की गरिमा के साथ खेलता था।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रविरोधी और असामाजिक तत्वों को नष्ट कर समाज की एकता को बचाना हमारी प्राथमिकता है। 🌱 ‘मां के नाम एक पौधा’ का विराट संदेश मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद के दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक नई मिसाल पेश की। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि “हर कोई अपनी मां के नाम एक पौधा रोपे”। यह संदेश पूरे प्रदेश में तेजी से फैल गया, और ग्राम पंचायतों में पौधरोपण का कार्य आरंभ हो गया। 🌳 चमावा गांव में दिखा पौधरोपण का जोश फूलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चमावा में ग्राम प्रधान मेहताब के नेतृत्व में अंत्येष्टि स्थल पर पौधारोपण का आयोजन हुआ। सैकड़ों ग्रामीणों और श्रमिकों ने इस अभियान में भाग लिया। 1900 पौधों के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 600 पौधे रोपे जा चुके हैं, जिनमें सागौन, शीशम, अमरूद, सफेदा जैसे पौधे…

Continue reading
Matantaran Gang Jalaluddin UP: जलालुद्दीन का गिरोह बेनकाब, योगी सरकार ने जब्ती का दिया आदेश

🔥 राष्ट्रविरोधी साजिश पर योगी का एक्शन मोड! Matantaran Gang Jalaluddin UP मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधा हस्तक्षेप किया है। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद सीएम ने कड़ा संदेश दिया है—अब न कोई बचेगा, न किसी को छोड़ा जाएगा। 💣 राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति सीएम योगी ने साफ किया कि ऐसे गिरोह न सिर्फ समाज को तोड़ते हैं, बल्कि देश की जड़ों पर भी वार करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखते हुए कहा—“ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।” 👮 बेटियों की सुरक्षा पर नहीं होगी कोई रियायत मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया कि कोई भी तत्व जो राज्य की शांति और सौहार्द बिगाड़ेगा, उसे कानून के तहत ऐसी सज़ा दी जाएगी जो मिसाल बनेगी। 🚨 बलरामपुर में चली बुलडोजर की गूंज मंगलवार सुबह बलरामपुर जिले में छांगुर बाबा की करीबी सहयोगी नीतू नवीन रोहरा के आवास पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बिना पूर्व सूचना के नहीं हुई। सोमवार शाम को प्रशासन ने घर पर तीन अलग-अलग नोटिस चस्पा किए थे। 🏚️ जब्त होंगी सारी अवैध संपत्तियां जलालुद्दीन के खिलाफ चल रही जांच में…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp