Modi Magic in UNSC: त्रिनिदाद और टोबैगो ने भारत की स्थायी सदस्यता को दिया खुला समर्थन
मोदी मैजिक का असर! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर एक बड़ा समर्थन सामने आया है। कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो ने भारत के पक्ष में खुलकर समर्थन की घोषणा की है। 🤝 पीएम मोदी और बिसेसर की अहम बातचीत त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से पीएम मोदी की मुलाकात में कई अहम समझौते हुए। बुनियादी ढांचे से लेकर फार्मा सेक्टर तक 6 समझौतों पर दस्तखत हुए हैं, जो दोनों देशों के बीच नए युग की शुरुआत के संकेत हैं। 🇮🇳 छठी पीढ़ी को भी मिलेगा OCI कार्ड इस दौरे पर पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में बसे भारतीय मूल के लोगों को एक ऐतिहासिक सौगात दी। अब यहां की भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक को OCI कार्ड मिलने का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि देश की 40% से ज्यादा आबादी भारतीय मूल की है। 🌐 संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की ज़रूरत पर सहमति दोनों देशों ने साझा बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार की आवश्यकता है। वर्तमान वैश्विक हालात में UNSC को और अधिक प्रतिनिधिक बनाना जरूरी है, जिसमें भारत को स्थायी सदस्यता मिलना न्यायोचित कदम है। 🔁 भारत-त्रिनिदाद की रणनीतिक डील दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों को और मजबूत करने के लिए भारत ने त्रिनिदाद…