Dharmendra On Dilip Kumar: भाई जैसा रिश्ता और ये सदमा… यादों में जिंदा हैं ट्रेजेडी किंग

💔 यादें जो दिल को छू गईं Dharmendra On Dilip Kumar – आज का दिन फिर से एक पुराने जख्म को हरा कर गया। धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर अपनी भावनाएं शब्दों में बयां कर दीं, जो दिल को छू जाती हैं। 🤝 भाई से बढ़कर था रिश्ता धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का रिश्ता सिर्फ सह-कलाकारों का नहीं, बल्कि बड़े भाई और छोटे भाई जैसा था। इस गहरे संबंध को याद करते हुए धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक अनसीन फोटो शेयर की, जिसमें वह दिलीप साहब से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। 🖋️ दर्द भरे शब्दों में बयां की यादें धर्मेंद्र ने इस तस्वीर के साथ लिखा—“आज का दिन कितना गमनक और मनहूस है। आज के ही दिन मेरे बहुत प्यारे भाई, आप सभी के चहेते अदाकार, एक नेक इंसान, दिलीप साहब इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। ये सदमा बर्दाश्त तो न होगा, सिर्फ तसल्ली देता हूं कि वो आस-पास हैं।” 🌟 ट्रेजेडी किंग के लिए खास लगाव धर्मेंद्र पहले भी कई बार दिलीप कुमार के लिए अपने प्रेम और सम्मान को जाहिर कर चुके हैं। लेकिन इस बार की पोस्ट ने साफ कर दिया कि वह दिलीप साहब को सिर्फ आदर्श नहीं, बल्कि परिवार मानते थे। 🕯️ 4 साल पहले बुझ गया था एक सितारा 7 जुलाई 2021 को मुंबई…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp