SIR विवाद पर Nitish-Tejashwi की तीखी भिड़ंत | Bihar Assembly Storm

SIR विवाद ने बिहार विधानसभा को गरमा दिया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच ज़ोरदार टकराव हुआ। बिहार में SIR विवाद से गरमाई राजनीति बिहार विधानसभा में बुधवार का दिन बेहद तनावपूर्ण रहा।SIR विवाद के मुद्दे पर विपक्ष का आक्रामक रुख जारी रहा और सदन में जमकर हंगामा हुआ। यह मामला बिहार में वोटर लिस्ट के लिए चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान से जुड़ा है, जो इन दिनों विपक्ष के निशाने पर है। ⚔️ नीतीश ने तेजस्वी पर बोला सीधा हमला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी को लताड़ लगाते हुए कहा-“तुम बच्चे हो, अभी कुछ नहीं जानते। हमने तुम्हारे माता-पिता का समय भी देखा है।” नीतीश का यह बयान सीधे तौर पर तेजस्वी की अनुभवहीनता पर तंज था, जिससे विधानसभा का माहौल और भी गरमा गया। 🤝 तेजस्वी की संयमित प्रतिक्रिया तेजस्वी यादव ने जवाब में कहा-“चाचाजी, आप सम्मानीय हैं, हमें आपसे कुछ नहीं कहना है।” हालांकि उनकी इस शालीन प्रतिक्रिया के बावजूद सियासी गर्मी कम नहीं हुई। तेजस्वी ने राज्य में बढ़ते अपराधों का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर करारा हमला बोला। 🗣 नीतीश बोले- आज भी याद है ‘जंगलराज’ नीतीश ने तेजस्वी को जवाब देते हुए याद दिलाया-“लोग आज भी जंगलराज को नहीं भूले हैं। तुम्हारी मां महिला होते हुए महिलाओं के लिए कुछ…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp