Son Of Sardaar 2 Trailer Out: अजय देवगन फिर बने जस्सी, जबरदस्त Punchlines से भरा ट्रेलर

Son Of Sardaar 2 Trailer ने आते ही धूम मचा दी है। अजय देवगन इस बार स्कॉटलैंड में अपनी पंजाबी पहचान और फौजी स्वैग के साथ लौटे हैं, और ट्रेलर की शुरुआत से ही जबरदस्त पंच बरसाते हैं। 13 साल बाद फिर लौटे जस्सी रंधावा Son Of Sardaar 2 Trailer की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में होती है। जस्सी रंधावा यानी अजय देवगन अब स्कॉटलैंड में एक शादी की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पंजाबी मिजाज़ और विदेशी माहौल टकराते हैं। टीजर ने बढ़ाया था क्रेज, ट्रेलर ने कर दिया क्लाइमेक्स फिल्म का टीजर 15 दिन पहले रिलीज हुआ था जिसमें मृणाल ठाकुर संग जस्सी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता। अब ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म सिर्फ एक्शन या रोमांस ही नहीं बल्कि जोरदार कॉमेडी का भी डोज देने वाली है। “एक जनानी वो भी पाकिस्तानी” बन गया हाइलाइट डायलॉग अजय देवगन ट्रेलर में जब कहते हैं— “तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, अब एक जनानी… वो भी पाकिस्तानी”—तो स्क्रीन पर सीटी बजना तय है। फिल्म में देशभक्ति और हास्य का मिक्स शानदार तरीके से पेश किया गया है। ट्रेलर में ‘बॉर्डर’ की झलक ट्रेलर में एक ऐसा सीन भी आता है जब रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए जस्सी फिल्म ‘बॉर्डर’…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp