Jaya Bachchan Scolds Shweta: पॉडकास्ट में बेटी की हरकत पर भड़कीं जया

Jaya Bachchan Scolds Shweta: नव्या के पॉडकास्ट में बेटी पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा पॉडकास्ट में ही जया बच्चन ने लगा दी फटकारJaya Bachchan Scolds Shweta—बच्चन परिवार की इस अनदेखी झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘What The Hell Navya’ के एक नए एपिसोड में जया बच्चन का गुस्सा खुलकर सामने आया जब उन्होंने अपनी बेटी श्वेता को सबके सामने टोक दिया। नव्या ने उठाया एक गंभीर सवालएपिसोड में नव्या ने सवाल किया कि इंटरनेट के प्रभाव से क्या हम पहले से अधिक दयालु और आशावादी हो गए हैं? जया जवाब देने ही वाली थीं कि श्वेता बच्चन ने बीच में बोलते हुए अपनी राय रख दी, जिससे माहौल कुछ असहज हो गया। श्वेता के जवाब से भड़कीं जया बच्चनश्वेता ने कहा, “जिनमें दयालुता है, वे दयालु होते हैं और जो कड़वे हैं, वो वैसे ही रहेंगे।” इस राय पर नव्या ने असहमति जताई, और श्वेता ने दावा किया कि उनकी मां मुस्कुरा रही हैं, इसका मतलब वे सहमत हैं। तभी जया ने साफ कहा, “मैं किसी और बात पर हंस रही हूं।” “सिर्फ तुम ही लगातार बोल रही हो”जया बच्चन ने श्वेता को सख्त लहजे में कहा—“श्वेता, सिर्फ तुम ही हो जो लगातार बात कर रही हो।” उनके इस बयान ने दर्शकों को चौंका दिया। बातचीत में…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp