Saiyaara Worldwide Collection: विदेशों में भी चला अहान पांडे का जादू, ओपनिंग डे पर तोड़े रिकॉर्ड

Saiyaara Worldwide Collection: पहले दिन विदेशों में भी ‘सैयारा’ का चला जादू नए चेहरों की फिल्म, मगर कमाई ने उड़ा दिए होशSaiyaara Worldwide Collection ने पहले ही दिन जो आंकड़ा पेश किया, उसने बॉलीवुड के कई स्थापित सितारों को पीछे छोड़ दिया है। चंकी पांडे के भांजे अहान पांडे और काजोल की सह-कलाकार रहीं अनीत पड्डा की ये डेब्यू फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर छा गई। इंडिया में 21 करोड़, ओवरसीज में 3.5 करोड़ का धमाकामोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने घरेलू स्तर पर 21 करोड़ की ओपनिंग ली। लेकिन असली सरप्राइज था विदेशों में इसका रिस्पॉन्स, जहां Saiyaara Worldwide Collection ने पहले दिन ही 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली। YRF के ट्रेलर से बना माहौल, ओपनिंग ने उड़ाए होशयशराज फिल्म्स द्वारा रिलीज ट्रेलर ने पहले ही फिल्म के प्रति उत्सुकता जगा दी थी। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि Saiyaara Worldwide Collection आमिर खान, अजय देवगन, और अक्षय कुमार जैसी बड़ी फिल्मों के पहले दिन के रिकॉर्ड भी तोड़ डालेगा। टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 28.5 करोड़ के पारसैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड कुल 28.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने ‘तारे ज़मीन पर’ (19.5 करोड़), ‘हाउसफुल 5’ (24.35 करोड़), ‘रेड 2’ (25.5 करोड़) जैसी…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp