Ronit Roy Struggle Story: कभी प्याज-रोटी, आज करोड़ों के मालिक

Ronit Roy Struggle Story वो सच्चाई है, जो बताती है कि कैसे एक वक्त रोटी-प्याज से गुजारा करने वाला शख्स आज करोड़ों की कंपनी का मालिक बन चुका है। Ronit Roy Struggle Story: भूख और तन्हाई में बीता शुरुआती सफर रोनित रॉय को आज छोटे पर्दे का अमिताभ बच्चन कहा जाता है, लेकिन Ronit Roy Struggle Story बताती है कि ये मुकाम उन्होंने कितने दर्द से हासिल किया। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि शुरुआती दिनों में खाने के भी पैसे नहीं होते थे। 🎬 एक्टिंग से पहले तन्हाई और ठोकरें 1992 में “जान तेरे नाम” से डेब्यू करने से पहले रोनित रॉय मुंबई की भीड़ में अकेले और बेरोजगार थे। उन्होंने खुद को इंडस्ट्री से काट लिया था और कहा कि, “मैं लोगों के पास काम मांगने नहीं जाता था, इसलिए शायद उन्होंने मुझे काम देना बंद कर दिया।” 🍛 दो रोटियां और एक किस्सा उन दिनों की एक घटना आज भी उनके दिल में जिंदा है। बांद्रा स्टेशन के पास एक ढाबा था, जहां वे रोज खाना खाते थे। एक दिन जब पैसे नहीं थे, उन्होंने बस रोटी और प्याज मांगे। ढाबे वाले ने उन्हें थोड़ी दाल भी दे दी और कहा, “आज आपका दाल वाला दिन है।” 🎥 पहली फिल्म से मिले सिर्फ 50 हजार “जान तेरे नाम” के लिए उन्हें केवल ₹50,000…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp