Radhika Yadav Murder Case: WhatsApp चैट से खुला परिवारिक दबाव का राज

Radhika Yadav Murder Case में अब एक नई परत सामने आई है—वॉट्सऐप चैट में राधिका ने कोच से खुलकर अपनी आज़ादी की ख्वाहिश जाहिर की थी। Radhika Yadav Murder Case: खुली जिंदगी की ख्वाहिश, मिली मौत गुरुग्राम में 25 वर्षीय राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में Radhika Yadav Murder Case अब नया मोड़ ले चुका है। वायरल हुई वॉट्सऐप चैट में राधिका ने अपनी आज़ादी की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी। 📱 कोच से की थी दिल की बात राधिका ने अपने कोच अजय यादव से बातचीत में साफ कहा था, “इधर बहुत रिस्ट्रिक्शन्स हैं, लाइफ एन्जॉय करना चाहती हूं।” उन्होंने बताया कि वे दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर खुद के लिए एक आज़ाद जिंदगी शुरू करना चाहती थीं। 🌍 विदेश जाने की थी योजना चैट में राधिका ने कहा था कि उन्होंने अक्टूबर-नवंबर तक विदेश जाने का प्लान बना लिया था, लेकिन उनके पिता दीपक यादव इसके खिलाफ थे। चीन जाने का प्रस्ताव सिर्फ खाने की समस्या के कारण ठुकरा दिया गया। 💸 आर्थिक आज़ादी से पिता को थी परेशानी पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका की कमाई और स्वतंत्रता से दीपक यादव असहज थे। उन्होंने स्वीकार किया कि गांववालों के तानों से वे परेशान थे, जो कहते थे कि वे बेटी की कमाई पर पल रहे हैं। 🔫 सुनियोजित हत्या, चार…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp