UP Dharam Parivartan Kanoon: Changur Baba, Irfan, Nasir पर शिकंजा Tight

UP Dharam Parivartan Kanoon: ATS की शिकंजे में Changur Baba और उसके दो खास सहयोगी धर्मांतरण के संगठित रैकेट पर अब UP Dharam Parivartan Kanoon का शिकंजा कसता जा रहा है, छांगुर बाबा की डायरी से सामने आए दो नए नाम ATS के राडार पर हैं।लखनऊ और जौनपुर के दो नाम – नासिर जमाल और मो. इरफान प्रधान अब यूपी एटीएस की निगरानी में हैं। सूत्रों के अनुसार, ये दोनों छांगुर बाबा के नेटवर्क के अहम कड़ी हैं और इनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। 🔍 ATS को छांगुर की डायरी से मिला बड़ा सुराग जौनपुर के सबरहद और लखनऊ के मल्हौर से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों संदिग्धों के नाम नीतू उर्फ नसरीन और छांगुर बाबा की रिमांड के दौरान सामने आए। ATS अब इनके मोबाइल रिकॉर्ड, बैंक डिटेल्स और विदेश संपर्कों की जांच में जुटी है। 🧾 यूपी धर्मांतरण कानून में अब कोई राहत नहीं UP Dharam Parivartan Kanoon, जिसे 2021 में कानून बनाया गया था और जुलाई 2024 में संशोधित किया गया, अब पहले से कहीं ज़्यादा कठोर हो गया है। इसमें नाबालिग, महिला, SC-ST और सामूहिक धर्मांतरण के मामलों में सजा 10 से 20 साल तक हो सकती है। 🛑 धारा 3 और 5: सबसे बड़ा खतरा इन्हीं से धारा 3 के तहत जबरन, लालच, धोखाधड़ी या विवाह के जरिए धर्मांतरण अपराध…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp