Payal Malik Mafi Controversy | बेटी के नाम पर मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

Payal Malik Mafi Controversy ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जब बिग बॉस ओटीटी फेम पायल मलिक को देवी काली के लुक पर पब्लिकली माफी मांगनी पड़ी। देवी काली के लुक पर मचा बवाल Payal Malik Mafi Controversy उस वक्त तूल पकड़ गई, जब यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पायल ने देवी काली का रूप रिक्रिएट किया था, जिसमें वह नींबू की माला पहने और हाथ में त्रिशूल लिए नजर आईं। 📲 सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद हटाया वीडियो वीडियो वायरल होने के बाद पायल को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस आलोचना के चलते उन्होंने वह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो चुका था। 🙏 मंदिर में जाकर मांगी पब्लिक माफी 22 जुलाई को पायल मलिक पटियाला के काली माता मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने हाथ जोड़कर सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा,“मेरी बेटी काली मां की बहुत बड़ी भक्त है। मैं सिर्फ उसके लिए वह लुक क्रिएट कर रही थी। अगर मेरी वजह से किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं माफी मांगती हूं।” 💬 “जो गलती मैंने की, कोई और न करे” Payal Malik…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp