Rafale Operation Sindoor: Rafale को गिराने की पाकिस्तान-चीन साजिश का पर्दाफाश
Rafale Operation Sindoor के दौरान राफेल के गिरने की जो अफवाहें उड़ रही थीं, अब उनका सच सामने आ गया है—और यह सच चौंकाने वाला है। 🔍 पाकिस्तान का झूठ बेनकाब! Rafale Operation Sindoor के दौरान भारत के राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर उड़ाई गई सनसनीखेज अफवाहें अब फर्जी साबित हो चुकी हैं। पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए इस दावे को डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने सिरे से खारिज कर दिया है। 🧠 Dassault की दो टूक – ‘राफेल को कुछ नहीं हुआ’ डसॉल्ट एविएशन ने स्पष्ट किया कि भारत के किसी भी राफेल विमान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नुकसान नहीं हुआ। एरिक ट्रैपियर ने कहा कि यह सब झूठी और भ्रामक खबरें हैं, जिनका कोई तकनीकी या प्रमाणिक आधार नहीं है। 🌐 फ्रांस ने खोली डिजिटल साजिश की परतें फ्रांसीसी खुफिया एजेंसियों ने इस साजिश का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि पाकिस्तान और चीन ने मिलकर सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी फैलाई। इसमें 1000 से ज्यादा नए अकाउंट्स, फर्जी मलबे की तस्वीरें और AI से बने वीडियो कंटेंट शामिल थे। ⚠️ AI और सोशल मीडिया से फैलाई गई अफवाहें राफेल की छवि को खराब करने के लिए पाकिस्तान और चीन ने सोशल मीडिया को हथियार बना लिया। तस्वीरें, वीडियो और न्यूज क्लिप—सब कुछ फर्जी निकला। यह पूरी एक संगठित साजिश थी, जो…