Kapil Sharma Cafe Firing: Khalsa Terror Attack in Canada का खौफनाक सच

Kapil Sharma Cafe Firing के पीछे जो वजह सामने आई है, वह न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि धार्मिक भावनाओं से भी जुड़ी है – और इसका खुलासा खुद आतंकी ने किया है। 💣 Canada में Kapil Sharma के कैफे पर गोलियों की बौछार Kapil Sharma Cafe Firing ने पूरे सोशल मीडिया को हिला दिया है। मशहूर कॉमेडियन के कैफे पर गुरुवार को आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, और इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने खुद ली। 🔍 खुद आतंकी लाडी ने बताई हमला करने की वजह इस हमले के पीछे जो कारण सामने आया है, वो सीधे-सीधे धर्म और भावनाओं से जुड़ा है। आतंकी लाडी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कपिल शर्मा के शो में एक किरदार ने निहंग सिखों की पारंपरिक वेशभूषा में आकर मजाक उड़ाया था। 🕵️‍♂️ Comedy के नाम पर धार्मिक अपमान? लाडी ने लिखा कि कॉमेडी की आड़ में निहंग सिखों का मजाक उड़ाया गया, जो पूरी कौम के लिए अपमानजनक था। उसने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी आध्यात्मिक या धार्मिक पहचान का मजाक सहन नहीं किया जाएगा। 📞 कपिल से माफ़ी की मांग, लेकिन रहा सब खामोश! लाडी के दावे के मुताबिक, उनके समुदाय के लोगों ने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर को कॉल कर माफी की मांग की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp