Uddhav Thackeray को Fadnavis का खुला ऑफर | Maharashtra Politics Twist
Uddhav Thackeray को Fadnavis का ऑफर सुनकर विधान परिषद में सब चौंक गए — क्या शिवसेना का बड़ा मोड़ आने वाला है? सदन में उड़ा सन्नाटा: जब फडणवीस ने दिया ठाकरे को प्रस्तावमहाराष्ट्र विधान परिषद बुधवार को उस वक्त चौंक गई जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सार्वजनिक रूप से सत्तापक्ष में आने का खुला ऑफर दे डाला। यह सब हुआ विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के विदाई समारोह के दौरान, जहां राजनीतिक माहौल अचानक हल्के-फुल्के मजाक से गरम हो गया। फडणवीस बोले: “मैं विपक्ष में नहीं आऊंगा, आप आना चाहें तो…”मुख्यमंत्री ने भाषण में कहा, “उद्धव जी, 2029 तक मेरी तो विपक्ष में आने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन अगर आप चाहें तो रास्ता जरूर निकाला जा सकता है। इसके लिए थोड़ा अलग सोचना होगा।” यह बयान मजाक में दिया गया, लेकिन इसमें छिपे राजनीतिक संकेतों ने सबका ध्यान खींचा। अंबादास की विदाई में उठा पुराना किस्साफडणवीस ने याद दिलाया कि अंबादास दानवे कभी बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता हुआ करते थे। बाद में जब विधान परिषद की सीटें बंटीं, तब वह शिवसेना में चले गए। उनके इसी राजनीतिक सफर के बीच, अब एक और संभावित ‘शिफ्ट’ की बात सामने आ रही है — इस बार खुद उद्धव ठाकरे की। ठाकरे बोले – यह तो बस हंसी-मजाक थाजब पत्रकारों ने फडणवीस के…