UP ATS छांगुर बाबा नीतू नसरीन रिमांड पर, ADG अमिताभ यश की प्रेस वार्ता

🔍 बड़ी कार्रवाई: UP ATS की दबिश में छांगुर बाबा गिरफ्तारलखनऊ में एक बार फिर ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित छांगुर बाबा को दबोच लिया है। इस कार्रवाई में बाबा की करीबी मानी जाने वाली नीतू उर्फ नसरीन भी पकड़ी गई है। 🚨 रिमांड मंजूर: 7 दिन की ATS हिरासत में दोनों आरोपीUP ATS ने कोर्ट से छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन की 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। अब जांच एजेंसी इनसे गहराई से पूछताछ करेगी। 🎙️ प्रेस कॉन्फ्रेंस: ADG अमिताभ यश ने खोले राज़इस बड़ी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि ATS के पास ऐसे पुख्ता सबूत हैं, जो मामले को गंभीर मोड़ दे सकते हैं। 🔍 क्या है पूरा मामला? ATS के निशाने पर कौन?बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा और नीतू नसरीन के खिलाफ राज्य व देश की सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिले हैं। ATS अब इनसे पूछताछ कर कई और चेहरों को बेनकाब करने की तैयारी में है। ⚖️ आगे क्या? ATS की पूछताछ से खुल सकते हैं कई राज़7 दिन की रिमांड के दौरान ATS इन दोनों आरोपियों से उन नेटवर्क्स की जानकारी जुटाएगी, जो अब तक पर्दे में हैं। सूत्रों की मानें तो आने वाले…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp