CM Rekha Gupta का बड़ा ऐलान: Delhi Parking Crisis खत्म होगी | Yamunapar Update
दिल्ली की पार्किंग मुसीबत अब होगी खत्म: सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा एलानCM Rekha Gupta Delhi Parking Crisis पर एक निर्णायक कदम उठाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यमुनापार से बड़ा ऐलान किया। अब बस डिपो और टर्मिनल होंगे बहुमंजिला, जिससे पार्किंग की सालों पुरानी समस्या का समाधान होगा। नंद नगरी में ऑटोमैटिक वाहन परीक्षण केंद्र की आधारशिलारेखा गुप्ता ने नंद नगरी स्थित बस डिपो में अत्याधुनिक स्वचालित वाहन परीक्षण केंद्र की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि यह केंद्र हर वर्ष करीब 72,000 वाहनों की फिटनेस जांच कर सकेगा। पूरी प्रक्रिया शून्य मानवीय हस्तक्षेप के साथ होगी—पारदर्शी, भरोसेमंद और तकनीक-आधारित। बसें नीचे, कारें ऊपर—नई पार्किंग प्रणाली का मॉडलसीएम ने घोषणा की कि दिल्ली में बस अड्डों और टर्मिनलों को मल्टीलेवल बनाया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पर बसों की पार्किंग होगी, जबकि ऊपर की मंजिलों पर निजी वाहनों के लिए जगह दी जाएगी। इससे पार्किंग की किल्लत में बड़ा बदलाव आने वाला है। विभागीय कार्यालय और पारदर्शी प्रशासन का वादानई संरचनाओं में सिर्फ पार्किंग ही नहीं, बल्कि विभिन्न विभागों के कार्यालय भी बनाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि आज दिल्ली में हर काम जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ हो रहा है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके समय सिर्फ कर्ज चढ़ता रहा, जैसे दिल्ली मेट्रो का बकाया मौजूदा सरकार चुका रही…