Krrish 4 में जादू की वापसी | Hrithik Roshan की ट्रिपल धमाल फिल्म
🔮 Krrish 4 में फिर जादू बिखेरेगा जादू 23 साल बाद फिर से भारतीय सिनेमा का सबसे प्यारा एलियन ‘जादू’ लौटने को तैयार है। Krrish 4 में इस आइकॉनिक कैरेक्टर की वापसी की चर्चा ज़ोरों पर है, और यही वो ट्विस्ट है जो इस बार दर्शकों को जबरदस्त सरप्राइज देने वाला है। 🎬 ऋतिक की डेब्यू डायरेक्शन में बनेगी कृष 4 अब तक राकेश रोशन ने पूरी कृष फ्रेंचाइज़ी को डायरेक्ट किया है, लेकिन इस बार निर्देशक की कमान खुद Hrithik Roshan ने संभाली है। यह फिल्म उनके करियर की पहली डायरेक्टोरियल वेंचर होगी और इसके लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। 👨🚀 Triple धमाका: एक फिल्म, तीन ऋतिक इस बार कृष सिर्फ सुपरहीरो नहीं बल्कि रहस्य और एक्शन का नया चेहरा भी होगा। खबर है कि Hrithik Roshan फिल्म में तीन अलग-अलग किरदार निभाएंगे। पिछले पार्ट में डबल रोल निभाने के बाद यह एक नया सरप्राइज होगा। 👩🦰 तीन हीरोइनों का तगड़ा तड़का Krrish 4 में एक नहीं, तीन प्रमुख अभिनेत्रियां होंगी और वो भी पुरानी यादों को ताज़ा करने वाली। फिल्म में Rekha, Preity Zinta और Priyanka Chopra की वापसी की चर्चा तेज़ है। तीनों ही किरदार कथानक का बड़ा हिस्सा बनेंगी। 🚀 2026 से शुरू होगी शूटिंग की रेस फिल्म की शूटिंग 2026 की पहली तिमाही से शुरू होने की संभावना है। इससे पहले स्क्रिप्ट,…