Matantaran Gang Jalaluddin UP: जलालुद्दीन का गिरोह बेनकाब, योगी सरकार ने जब्ती का दिया आदेश
🔥 राष्ट्रविरोधी साजिश पर योगी का एक्शन मोड! Matantaran Gang Jalaluddin UP मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधा हस्तक्षेप किया है। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद सीएम ने कड़ा संदेश दिया है—अब न कोई बचेगा, न किसी को छोड़ा जाएगा। 💣 राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति सीएम योगी ने साफ किया कि ऐसे गिरोह न सिर्फ समाज को तोड़ते हैं, बल्कि देश की जड़ों पर भी वार करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखते हुए कहा—“ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।” 👮 बेटियों की सुरक्षा पर नहीं होगी कोई रियायत मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया कि कोई भी तत्व जो राज्य की शांति और सौहार्द बिगाड़ेगा, उसे कानून के तहत ऐसी सज़ा दी जाएगी जो मिसाल बनेगी। 🚨 बलरामपुर में चली बुलडोजर की गूंज मंगलवार सुबह बलरामपुर जिले में छांगुर बाबा की करीबी सहयोगी नीतू नवीन रोहरा के आवास पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बिना पूर्व सूचना के नहीं हुई। सोमवार शाम को प्रशासन ने घर पर तीन अलग-अलग नोटिस चस्पा किए थे। 🏚️ जब्त होंगी सारी अवैध संपत्तियां जलालुद्दीन के खिलाफ चल रही जांच में…