Fighter Jet Crash in Rajasthan: चूरू में IAF Jaguar हादसा, दो पायलटों की मौत | Plane Crash News
Fighter Jet Crash in Rajasthan की खबर से पूरे चूरू में हड़कंप मच गया, जब एक रूटीन मिशन के दौरान वायुसेना का Jaguar विमान हादसे का शिकार हो गया। भयानक धमाके से दहला चूरूराजस्थान के चूरू ज़िले के रतनगढ़ क्षेत्र में Fighter Jet Crash in Rajasthan की खबर ने लोगों को चौंका दिया। सुबह आसमान में तेज़ आवाज़ के साथ एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद गांव भानुदा में विमान के मलबे से धुआं उठता दिखा। भीड़ उमड़ी, पुलिस मौके परघटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। राजलदेसर पुलिस थाना तुरंत एक्शन में आया और एक दल मौके पर रवाना कर दिया गया। Jaguar विमान का था यह मलबासमाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ विमान भारतीय वायुसेना का Jaguar फाइटर जेट था। यह विमान सूरतगढ़ एयरबेस से रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर निकला था। दुर्घटना में दो पायलटों की मौतदुर्भाग्य से, इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ और कारण की जांच की जा रही है। IAF ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेशभारतीय वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। दो हेलीकॉप्टर तुरंत रेस्क्यू के…