बिहार की बेटी कमला प्रसाद Modi Trinidad Visit में चर्चा में | Bhojpuri Welcome और Ram Mandir Gift

🌍 बिहार से त्रिनिदाद तक: भावनाओं की डोर ने जोड़ा दोनों देशों को बिहार की बेटी कमला प्रसाद मोदी त्रिनिदाद यात्रा के दौरान तब चर्चा में आईं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनके भारतीय मूल, विशेषकर बिहार के बक्सर जिले से जुड़े पूर्वजों का ज़िक्र करते हुए संबोधित किया। इसने वहां मौजूद भारतीय समुदाय को गर्व से भर दिया। 📜 “कमला जी बक्सर की बेटी हैं” – पीएम मोदी का भावुक संबोधन पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे। वह स्वयं वहां का दौरा कर चुकी हैं। वे गर्व से बिहार की बेटी कहलाती हैं।” 🎉 भारतीय परंपरा में हुआ स्वागत, गूंजा भोजपुरी चौताल पीएम मोदी का त्रिनिदाद आगमन पारंपरिक भोजपुरी चौताल गायन से हुआ। खुद पीएम कमला भारतीय परिधान में उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचीं। उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी भारतीय पोशाक में नजर आए। 🔗 देखें वीडियो: PM मोदी का ट्वीट 🎁 राम मंदिर का मॉडल और सरयू जल भेंट प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री कमला को राम मंदिर का प्रतीकात्मक स्वरूप, अयोध्या की सरयू नदी का पवित्र जल और महाकुंभ का प्रतिनिधि स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने इसे भारत के साथ सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक बताया। 🌏 भारतीय प्रवासी, भारत के गौरवदूत पीएम मोदी…

Continue reading
पीएम मोदी त्रिनिदाद टोबैगो दौरा: पत्ते पर डिनर और अयोध्या वाला गिफ्ट | Kamla Bissessar

🍽 पत्ते पर परोसा गया भव्य स्वागत पीएम मोदी त्रिनिदाद टोबैगो दौरा में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने भारत और वहां बसे भारतीय मूल के लोगों के दिलों को जोड़ दिया। जब पीएम नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे, तो उनके स्वागत में प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने पारंपरिक रात्रिभोज का आयोजन किया। यहां खास बात यह रही कि भोजन सोहारी पत्ते पर परोसा गया — एक परंपरा जो वहां भारतीय संस्कृति की जड़ों को दर्शाती है। 📸 यहां देखें पीएम मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीरें 🎁 अयोध्या की प्रतिकृति और पवित्र जल का उपहार इस भव्य भोज में पीएम मोदी ने अपने मेज़बानों को एक ऐसा तोहफा दिया जो सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से बेहद खास था। उन्होंने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति, सरयू नदी का पवित्र जल, और प्रयागराज महाकुंभ का जल त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री को भेंट किया। यह सिर्फ एक उपहार नहीं, बल्कि भारत और त्रिनिदाद के बीच आध्यात्मिक जुड़ाव का प्रतीक था। 📸 यहां देखें गिफ्ट भेंट करने का वीडियो 🌍 सांस्कृतिक रिश्तों की नई ऊंचाई पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ये उपहार दोनों देशों की साझा विरासत और गहरे रिश्तों को और मजबूत करेंगे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ग्लोबल साउथ के देशों के साथ भारत के संबंध अब केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp