Shubhanshu Shukla Pics: अंतरिक्ष से वापसी पर दिखी गर्व की चमक | ISS Mission Update

Shubhanshu Shukla Pics अब उस गौरवशाली पल को सामने लाते हैं जब भारत के गगनयात्री ने अंतरिक्ष से लौटकर इतिहास रच दिया। Shubhanshu Shukla Pics: भारत का परचम अंतरिक्ष में लहराने वाला क्षण भारत के गगनयात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा आखिरकार सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। Shubhanshu Shukla Pics अब उस पल को जीवंत कर रहे हैं जब अंतरिक्ष से लौटते समय उनके चेहरे पर गर्व और संतोष की झलक साफ दिखी। प्रशांत महासागर में सफल सेफ लैंडिंग स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन यान ने शुभांशु और उनके तीन साथियों को आज दोपहर 3:01 बजे कैलिफोर्निया तट पर सुरक्षित उतारा। 22 घंटे की वापसी यात्रा के बाद उनका यह स्प्लैशडाउन Axiom-4 मिशन की बड़ी सफलता है। ISS से अनडॉकिंग का रोमांचक सफर आईएसएस से उनका यान सोमवार शाम 4:45 बजे अलग हुआ। इसके बाद पूरे 22 घंटे के भीतर Shubhanshu Shukla Pics की वापसी के साथ ही यह यादगार मिशन पूरा हुआ। हर चरण को लेकर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की नजरें टिकी थीं। 18 दिन, 288 परिक्रमाएं और 76 लाख मील की दूरी शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम ने ISS पर 18 दिन बिताए, इस दौरान उन्होंने पृथ्वी की 288 परिक्रमाएं करते हुए कुल 76 लाख मील की दूरी तय की। हर दिन की गणना इस ऐतिहासिक उपलब्धि का हिस्सा बन चुकी है। ड्रैगन कैप्सूल से बाहर…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp