Bhaag Milkha Bhaag Re-Release: फिर लौटेगा फ्लाइंग सिख थिएटर्स में

Bhaag Milkha Bhaag Re-Release: 12 साल बाद दोबारा दौड़ेगा ‘फ्लाइंग सिख’ बड़े पर्दे पर थिएटर्स में फिर गूंजेगा मिल्खा सिंह का जुनूनBhaag Milkha Bhaag Re-Release की घोषणा होते ही फैन्स के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है। फरहान अख्तर की यह फिल्म, जिसने भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की प्रेरणादायक जीवन गाथा को पर्दे पर जिया, अब एक बार फिर 12 साल बाद सिनेमाघरों में लौट रही है। 2013 में आई थी यह ब्लॉकबस्टर बायोपिक11 जुलाई 2013 को रिलीज हुई ‘भाग मिल्खा भाग’ ने दर्शकों को गहराई से छुआ था। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने मिल्खा सिंह के विभाजन के बाद के संघर्ष, सेना में सेवा और अंतरराष्ट्रीय एथलीट बनने की कहानी को बेहद असरदार अंदाज में पेश किया। 18 जुलाई से पीवीआर और आईनॉक्स में होगी स्क्रीनिंगहिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को देश के चुनिंदा पीवीआर और आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में 18 जुलाई 2025 से दोबारा दिखाया जाएगा। मेकर्स इस री-रिलीज को फिल्म की 12वीं वर्षगांठ के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं। फरहान अख्तर के लिए यह रोल बना मील का पत्थरफिल्म में मिल्खा सिंह की भूमिका निभाने वाले फरहान अख्तर ने री-रिलीज को लेकर कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक सम्मान था। हर भारतीय को मिल्खा सिंह की कहानी जाननी चाहिए, और अब जब फिल्म दोबारा लौट रही है, तो अनुभव और…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp