DGCA Boeing 787 जांच आदेश: Fuel Switch Failure बना हादसे की वजह | Ahmedabad Plane Crash

DGCA Boeing 787 जांच आदेश: अहमदाबाद हादसे के बाद फ्यूल स्विच बना जांच का विषय फ्यूल स्विच के चलते विमान हादसा?12 जून 2025 की रात, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जो हुआ, वो भारतीय एविएशन के इतिहास में दर्ज हो गया। DGCA Boeing 787 जांच आदेश इसी चौंकाने वाले हादसे की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें एअर इंडिया का विमान दो इंजनों के फेल हो जाने से क्रैश कर गया। AAIB रिपोर्ट का बड़ा खुलासाएयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट ने चौंका देने वाला खुलासा किया—दोनों इंजनों में फ्यूल कंट्रोल स्विच रन से कटऑफ में शिफ्ट हो गए थे। यानी ईंधन की सप्लाई अचानक बंद हो गई, जिससे हादसा हुआ। सभी बोइंग 787 की होगी जांचDGCA अब देश में मौजूद सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच कराने जा रहा है। खासतौर से फ्यूल कंट्रोल स्विच की लॉकिंग मैकेनिज्म को लेकर सख्ती बरती जाएगी। एतिहाद और सिंगापुर ने पहले ही ली सतर्कताDGCA के आधिकारिक आदेश से पहले ही कुछ एयरलाइंस ने स्वैच्छिक जांच शुरू कर दी है। 13 जुलाई को एतिहाद ने अपने पूरे बोइंग बेड़े पर इंजीनियरिंग इंस्ट्रक्शन जारी किया। सिंगापुर एयरलाइंस ने भी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। पायलट को नहीं थी जानकारी?AAIB रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट ने दूसरे से पूछा—“तुमने…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp