Cyber Scam पर CBI का बड़ा Action: Delhi-Bihar में Raids, तीन गिरफ्तार
Cyber Scam पर CBI का बड़ा एक्शन शुरू हो चुका है — दिल्ली से लेकर केरल तक कई राज्यों में छापे और गिरफ्तारी ने मचाई हलचल। देशभर में CBI की साइबर स्कैम पर सबसे बड़ी कार्रवाईCyber Scam CBI action के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो ने साइबर अपराध के पहले स्तंभ— म्यूल अकाउंट्स — पर सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दी है। दिल्ली, बिहार, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब, आंध्रप्रदेश और राजस्थान में एक साथ छापेमारी की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। CBI ने एक हफ्ते में मचाई हलचलइससे पहले 25 और 26 जून को सीबीआई ने 40 ठिकानों पर छापा मारा था और 10 आरोपियों को गिरफ़्तार किया था। सीबीआई प्रवक्ता बीना यादव ने बताया कि हालिया छापों में मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज, केवाईसी पेपर और लेनदेन के इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद किए गए हैं। 8.5 लाख म्यूल अकाउंट्स की पहचान, 700 ब्रांच पर नजरCBI ने अब तक देशभर के बैंकों की 700 शाखाओं में फैले 8.5 लाख म्यूल अकाउंट्स की पहचान कर ली है। इन अकाउंट्स का उपयोग साइबर अपराधी ठगी की रकम ट्रांसफर करवाने में करते हैं। इन्हीं के खिलाफ ऑपरेशन चक्र-पांच चलाया जा रहा है। म्यूल अकाउंट — साइबर ठगी का पहला स्तंभCBI अधिकारियों के मुताबिक, म्यूल अकाउंट साइबर फ्रॉड की नींव होते हैं। ठग सबसे पहले पीड़ित से इन्हीं खातों में पैसा ट्रांसफर करवाते…