Israel Attack Syria: दमिश्क पर सबसे बड़ा हमला, लाइव में भागी Anchor
Israel Attack Syria की इस भयानक कार्रवाई ने पूरे मध्य पूर्व को हिला दिया — लाइव टीवी पर महिला एंकर डरकर भाग गई। दमिश्क में गूंजे धमाके, इजरायल ने किया सबसे बड़ा हमलासीरिया की राजधानी दमिश्क बुधवार को विस्फोटों की आवाज से दहल उठी। Israel Attack Syria के तहत इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सीधे सीरियाई सैन्य मुख्यालय के प्रवेश द्वार को निशाना बनाया। हमले को लेकर IDF ने पुष्टि की है कि दक्षिणी सीरिया में ड्रूज नागरिकों पर हो रहे दमन पर नजर रखी जा रही है। टीवी पर लाइव एंकर, अचानक हमला — कैमरे में कैद डर का पलइस हमले का एक और भयावह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक टीवी चैनल की लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान जब धमाके हुए, तो कैमरे में दिखा कि एंकर अचानक डर के मारे कुर्सी छोड़ भाग खड़ी हुई। यह पल सीधा प्रसारण में कैद हो गया और अब वायरल हो चुका है। IDF की कार्रवाई — संदेश साफ, सीरिया को चेतावनीIDF ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि वे सीरियाई शासन की बर्बर कार्रवाइयों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। ड्रूज समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए सैन्य प्रतिक्रिया दी गई है। यह हमला प्रतीक है कि इजरायल अपने सुरक्षा क्षेत्र में किसी भी गतिविधि को सहन नहीं करेगा। वीडियो वायरल, लोग…