UP School Merger Plan: यूपी में नहीं बंद होंगे स्कूल, जानें सरकार की नई रणनीति
📌 जबरन स्कूल बंदी नहीं!UP School Merger पर सरकार का बड़ा फैसला आया सामनेUP School Merger मॉडल को लेकर मचे बवाल के बीच अब सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब किसी भी सरकारी स्कूल को जबरन मर्ज नहीं किया जाएगा — यही विभाग की ठोस घोषणा है। 📌 कम नामांकन वाले स्कूलों की नई चालबच्चों को मिलेंगी स्मार्ट सुविधाएं, नहीं होगी दूरी की दिक्कतकम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को नजदीकी बड़े और संसाधनयुक्त स्कूलों से जोड़ा जा रहा है। इसका मकसद बच्चों को लाइब्रेरी, लैब, स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं देना है — बिलकुल प्राइवेट स्कूल की तरह। 📌 विरोध के बावजूद सरकार का दावा“पेयरिंग से मिलेगा बच्चों को ज्यादा अवसर”स्कूल पेयरिंग मॉडल का विरोध जारी है, लेकिन सरकार इसे अवसरों की बारिश मान रही है। विभाग का कहना है कि इससे बच्चों को समूह चर्चा, प्रोजेक्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों में अधिक भागीदारी का मौका मिलेगा। 📌 नीति की नींव राष्ट्रीय मंचों पर रखी गई2022 धर्मशाला और 2024 दिल्ली सम्मेलन में मिली थी सहमतिइस नीति की शुरुआत कोई अचानक फैसला नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर हुए शिक्षा सम्मेलनों में पहले से ही पेयरिंग मॉडल को मंजूरी दी जा चुकी है। कई राज्य इसकी सफलता का उदाहरण बन चुके हैं। 📌 राजस्थान से असम तक साबित हो चुका है मॉडलछात्र प्रदर्शन और टीचर-स्टूडेंट अनुपात में दिखा…