CM Yogi का बड़ा एलान: Chandauli-Sonbhadra जुड़ेंगे Purvanchal Expressway से | Court Project 200 Cr+
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का विस्तार—अब चंदौली और सोनभद्र भी होंगे जुड़ेलोगों की उम्मीदों को पंख लगाते हुए Purvanchal Expressway Chandauli Sonbhadra तक पहुंचेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ा एलान किया कि इस हाईवे को अब शक्तिनगर तक जोड़ा जाएगा, जिससे दो और ज़िलों का सीधे लाभ होगा। 200 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक जिला न्यायालयमुख्यमंत्री ने बताया कि चंदौली में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत में इंटीग्रेटेड जनपद न्यायालय का निर्माण कराया जाएगा। इसमें अधिवक्ताओं के चैंबर के साथ-साथ न्यायिक अधिकारियों के आवास भी एक ही परिसर में तैयार होंगे। गाजीपुर से लखनऊ तक एक्सप्रेसवे का लाभ अब चंदौली-सोनभद्र को भीअब तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लाभ सिर्फ गाजीपुर तक सीमित था। लेकिन सरकार ने निर्णय लिया है कि इसे चंदौली और सोनभद्र होते हुए शक्तिनगर तक विस्तार दिया जाएगा, जिससे हजारों लोगों को तेज़ और सुगम सफर की सुविधा मिलेगी। गंगा एक्सप्रेसवे से भी होगा सीधा फायदासीएम ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेसवे अब मीरजापुर, भदोही, वाराणसी होते हुए चंदौली और गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी यूपी से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। वाराणसी से कोलकाता तक बन रहा ग्रीनफील्ड हाईवेमुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी से कोलकाता तक ग्रीनफील्ड हाईवे निर्माणाधीन है, जो भविष्य में औद्योगिक और कृषि व्यापार का मुख्य मार्ग बनेगा। इसका…