राहुल गांधी चुनाव आयोग बयान: “अंपायर ही पक्षपाती है”, Gujarat से Bihar तक मचा सियासी बवाल
राहुल गांधी का सियासी शॉट गुजरात से बिहार तक गूंजा राहुल गांधी चुनाव आयोग बयान एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गया है। गुजरात के आणंद में पार्टी कार्यक्रम के दौरान राहुल ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए क्रिकेट की भाषा में बड़ा बयान दे डाला— “जब बार-बार आउट होते हैं, तो लगता है हमारी गलती है…लेकिन यहां तो अंपायर ही पक्षपाती है।” गुजरात में चला कांग्रेस का ‘संगठन सुजन अभियान’ गुजरात कांग्रेस ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। आणंद शहर के पास एक रिज़ॉर्ट में आयोजित शिविर में जिला कांग्रेस अध्यक्षों को रणनीति सिखाई गई। शिविर का समापन 28 जुलाई को होगा, लेकिन उससे पहले ही राहुल गांधी के भाषण ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। ‘अगर गुजरात जीत सकते हैं, तो देश में कहीं भी जीत सकते हैं’ राजकोट कांग्रेस अध्यक्ष राजदीप सिंह जडेजा ने बताया कि राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा— जनता से जुड़ो, उनकी आवाज़ बनो और टिकट वितरण से पहले स्थानीय नेताओं से सलाह ली जाएगी। उनका संदेश स्पष्ट था: “गुजरात बीजेपी का गढ़ है। अगर यहां जीत सकते हैं, तो देश में कहीं भी बीजेपी को हरा सकते हैं।” ‘हम हार नहीं रहे, हार दिलाई जा रही है’ कांग्रेस नेता के मुताबिक, राहुल गांधी ने क्रिकेट के उदाहरण…