Archita Phukan Instagram Confession: 25 Lakh दी और छोड़ा वेश्यावृति का दलदल
💥 इंस्टाग्राम पर खुलासा और मच गया बवालArchita Phukan Instagram पर अचानक एक ऐसा पोस्ट सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया। असम की रहने वाली बेबी डॉल आर्ची यानी अर्चिता फुकान ने खुद स्वीकार किया कि वह कभी वेश्यावृति के गहरे दलदल में फंसी हुई थीं। 😱 छह साल तक थी जिस्मफरोशी की काली दुनिया मेंएक लंबे समय तक चुप्पी साधे रहने के बाद अर्चिता फुकान ने साल 2023 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा करते हुए अपनी दर्दनाक सच्चाई को उजागर किया। उन्होंने लिखा, “आपका अतीत आपकी पूरी कहानी नहीं होता।” अर्चिता ने बताया कि उन्होंने छह साल तक भारत में वेश्यावृति की अंधेरी गलियों में अपनी पहचान खो दी थी। 💰 25 लाख देकर खरीदी थी अपनी आज़ादीउस इंस्टा पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्हें एक मौका मिला, तो उन्होंने बिना कुछ सोचे 25 लाख रुपए देकर खुद को आज़ाद किया। यह रकम उन्होंने खुद की मुक्ति के लिए दी थी – एक कीमत, जो उन्होंने अपनी जिंदगी वापस पाने के लिए चुकाई। 👭 सिर्फ खुद नहीं, और 8 लड़कियों को भी निकाला बाहरअर्चिता ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि वो इस अंधेरे से सिर्फ खुद नहीं निकलीं, बल्कि आठ और लड़कियों को भी इस नरक से बाहर निकालने में सफल रहीं। उन्होंने बताया कि एक…