Changur Foreign Bank Case: ATS को मिली बड़ी लीड | Dubai Connection

Changur Foreign Bank Case में एटीएस को बड़ा सुराग हाथ लगा है—जांच में सामने आए दुबई के सात बैंक खातों ने पूरे नेटवर्क की परतें खोलनी शुरू कर दी हैं। Changur Foreign Bank Case: दुबई खातों से खुलेंगे कई चेहरे Changur Foreign Bank Case में एटीएस को नवीन उर्फ जमालुद्दीन के नाम से दुबई समेत सात विदेशी बैंक खातों की जानकारी मिली है। ये खाते ही हिंदू युवतियों के मतांतरण की साजिश में फंडिंग के सबसे अहम स्त्रोत रहे हैं। विदेशी बैंकों से ट्रैक हो रही है फंडिंग की डोर नवीन के इन खातों से भारत में मतांतरण अभियान के लिए फंड भेजा गया था। एटीएस इन खातों की लेनदेन हिस्ट्री को खंगाल रही है ताकि उन चेहरों की पहचान हो सके, जो अब तक परदे के पीछे रहे हैं। मिनी सऊदी के नाम से मशहूर उतरौला की भूमिका उतरौला, जहां बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं, इस नेटवर्क का महत्वपूर्ण केंद्र रहा। यहीं से इस्लाम धर्म के प्रचार के नाम पर चंदा लिया गया और उसका उपयोग मतांतरण और जमीन खरीद में किया गया। नीतू ही थी फंडिंग की मुखिया छांगुर के इशारे पर उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन ही तय करती थी कि फंड किस खाते में जाना है और किसे देना है। नवीन और नीतू के जरिए यह रकम छांगुर तक…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp