Apache Helicopter First Batch India Arrival | Army Power Boost in Jodhpur
Apache Helicopter First Batch India Arrival के साथ ही दुश्मनों के होश उड़ गए—अब भारतीय सेना की ताकत आसमान में और भी ज़्यादा घातक हो गई है। भारतीय सेना की ताकत को मिला आसमानी हथियार Apache Helicopter First Batch India Arrival की पुष्टि भारतीय सेना ने खुद सोशल मीडिया पर की है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जब अमेरिका से आए एडवांस अटैक हेलीकॉप्टर अब भारत की सेना का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 📍 जोधपुर में होगी पहली तैनाती भारतीय सेना ने बताया कि ये घातक अपाचे हेलीकॉप्टर राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर तैनात किए जाएंगे। यह पहली खेप है, जो 15 महीने की देरी के बाद भारत पहुंची है। ✈️ अपाचे की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक अटैक हेलीकॉप्टरों में बोइंग द्वारा बनाए गए अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल और मिस्त्र जैसे देशों की सेना में पहले से उपयोग हो रहे हैं। अब भारत की सेना में शामिल होकर इसकी ताकत को कई गुना बढ़ाएंगे। 🖼️ सेना ने तस्वीर की साझा, बताया ‘ऐतिहासिक पल’ सेना ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा—“भारतीय सेना में शामिल हुए अपाचे। यह सेना के लिए ऐतिहासिक पल है। इससे सेना की ऑपरेशनल क्षमताओं में बड़ा इजाफा होगा।”📎 देखें सेना का ट्वीट 🛩️ अब सेना के पास 25 अपाचे हेलीकॉप्टर पहले से मौजूद 22 अपाचे के साथ अब…