Amit Shah Retirement Plan: Natural Farming और वेदों का सहारा

✍️नई कहानी, वही तथ्य – अमित शाह के रिटायरमेंट का दिलचस्प प्लान 🔥 “Amit Shah Retirement Plan” का खुलासा – क्या राजनीति छोड़ देंगे शाह? देश की राजनीति में शायद ही किसी का रिटायरमेंट प्लान सुर्खियों में आता हो। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस राज से पर्दा हटा दिया है।Amit Shah Retirement Plan को लेकर अब अटकलें नहीं, बल्कि खुद उनका सीधा बयान है। 🌿 प्राकृतिक खेती बनेगी नई पहचान अहमदाबाद में एक खास कार्यक्रम के दौरान शाह ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद वो अपना पूरा ध्यान प्राकृतिक खेती पर केंद्रित करेंगे।उनका कहना है कि रसायनों से मुक्त खेती ही भविष्य का विज्ञान है, जो न सिर्फ पर्यावरण को बचाती है, बल्कि स्वास्थ्य को भी संवारती है। 📚 वेद और उपनिषद बनेंगे जीवन का हिस्सा अमित शाह ने ये भी कहा कि वो रिटायरमेंट के बाद वेद और उपनिषदों का गहन अध्ययन करना चाहते हैं।उनका मानना है कि भारत की प्राचीन ज्ञान-परंपरा में वो गहराई है, जो जीवन को नयी दिशा दे सकती है। ⚠️ उर्वरक से कैंसर! शाह की चेतावनी शाह ने मंच से साफ कहा कि “उर्वरक वाला गेहूं खाने से कैंसर, बीपी और थायरॉइड जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।”वो मानते हैं कि अगर हम जैविक भोजन अपनाएं, तो दवाओं की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। 🌾 अपने खेत में कर…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp