Akshay Kumar Stuntman Insurance: 650 Zindagiyon के Guardian | Raju Death से उभरी हकीकत
एक्शन के पीछे छिपा दर्द: स्टंटमैन राजू की मौत से दहल उठा फिल्म इंडस्ट्रीAkshay Kumar Stuntman Insurance एक बार फिर चर्चा में है, जब तमिल फिल्म ‘वेट्टुवम’ के सेट पर स्टंटमैन राजू की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया। नागापट्टिनम में हुए इस हादसे में एसयूवी पलटने से राजू की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना ने स्टंटमैन की सुरक्षा पर फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्टंट के नाम पर जान का सौदा: कैसे गया राजू का संतुलन13 जुलाई को हुए हादसे में राजू, एक एक्शन सीन के दौरान एसयूवी चला रहे थे। अचानक नियंत्रण खो बैठने से गाड़ी पलटी और उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पी. रंजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म के सेट पर यह हादसा हुआ। इंडस्ट्री में उम्मीद की किरण बने अक्षय कुमारइस मुश्किल घड़ी में एक नाम बार-बार सामने आया—अक्षय कुमार। उन्होंने बिना प्रचार के करीब 650 से अधिक स्टंटमैन और स्टंटवुमन का बीमा करवाकर एक मिसाल कायम की है। विक्रम सिंह दहिया, जो कई बड़ी फिल्मों के एक्शन कोऑर्डिनेटर हैं, ने पुष्टि की कि यह बीमा स्टंट से जुड़े हर सदस्य को सुरक्षा कवच देता है। 5 लाख तक कैशलेस इलाज: बीमा पॉलिसी में क्या-क्या है शामिल?इस योजना के तहत स्टंट आर्टिस्ट यदि शूटिंग के दौरान या बाहर घायल…