Air India Plane Crash: Fuel Switch से हादसा? | AI-171 Plane Crash Investigation Update

12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया AI-171 विमान हादसे में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। शुरुआती जांच में फ्यूल स्विच बंद होने की बात सामने आ रही है, जिससे बड़ा हादसा हुआ। टेकऑफ के बाद अचानक गिरा विमान Air India Plane Crash ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही AI-171 विमान अचानक नीचे आ गिरा। हादसे में 241 लोगों की जान चली गई और सिर्फ एक यात्री बचा। 30 सेकेंड में खत्म हो गया सबकुछ टेकऑफ के महज 30 सेकेंड बाद विमान ने अचानक ऊंचाई खो दी और सीधे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिर गया। क्रैश इतना भयानक था कि विस्फोट के साथ आग की लपटें उठीं, जिसने सबकुछ राख कर दिया। वायरल वीडियो ने खोली पोल हादसे से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें विमान सामान्य रूप से उड़ता दिखा। लेकिन फिर अचानक दोनों इंजन बंद हो गए। ये स्थिति बेहद दुर्लभ मानी जाती है और इसने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। क्या पायलट से हुई चूक? पूर्व फाइटर पायलट और एअरोस्पेस एक्सपर्ट ब्योर्न फेर्म के अनुसार, दोनों इंजन का एकसाथ फेल होना असामान्य है। वीडियो में किसी तरह का धुआं नहीं दिख रहा, जिससे बर्ड हिट की आशंका भी कम हो जाती है। फ्यूल स्विच पर…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp