Ahmedabad Plane Crash Impact: 112 पायलट्स की एक साथ छुट्टी, उड़ा DGCA का होश
एक ही दिन में 112 पायलट छुट्टी पर: अहमदाबाद विमान हादसे ने उड़ाई उड़ान सुरक्षा की नींदAhmedabad Plane Crash के महज चार दिन बाद एक हैरान करने वाली बात सामने आई—Air India के 112 पायलटों ने एक ही दिन में मेडिकल छुट्टी ले ली। संसद में नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने इस खुलासा करते हुए बताया कि 16 जून को दर्ज की गई ये संख्या सामान्य से कहीं ज्यादा थी। AI-171 हादसा: दर्दनाक मंजर जिसने हिला दिया देश12 जून को एयर इंडिया की उड़ान AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक यात्री जीवित बचा। इतना ही नहीं, विमान के एक इमारत से टकराने के कारण जमीन पर मौजूद 19 लोगों की भी मौत हो गई। मानसिक दबाव या महज संयोग: क्या पायलटों की छुट्टियां चिंता का कारण?सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 16 जून को छुट्टी पर गए 112 पायलटों में 51 कमांडर और 61 फर्स्ट ऑफिसर शामिल थे। यह एक दिन में इतने बड़े स्तर पर मेडिकल लीव का दुर्लभ मामला है, जिसने DGCA और एयरलाइन सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जमीन पर जान गंवाने वालों के लिए कोई नीति नहींमंत्री मोहोल ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल भारत में हवाई दुर्घटनाओं के कारण जमीन…