Earthquake Tremors in Assam: असम-उत्तराखंड-अंडमान में भूकंप के झटके, जानें तीव्रता और केंद्र

असम Earthquake Tremors से कांपी धरती आज सुबह का आगाज़ हुआ धरती के हिलने से—Assam Earthquake Tremors ने लोगों को सहमा दिया।सुबह 9:22 बजे, असम के कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में धरती ने अचानक करवट ली। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई। 📍 25 किलोमीटर गहराई में था भूकंप का केंद्र NCS द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 25 किलोमीटर नीचे था। झटकों की तीव्रता हल्की होने के बावजूद स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई। 🔗 देखें ऑफिशियल अलर्ट Tweet ⚠️ उत्तरकाशी में भी हिली धरती उत्तराखंड में भी Earthquake Tremors की पुष्टि हुई है। दोपहर 1:07 बजे उत्तरकाशी जिले में 3.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।NCS के अनुसार, यहां भूकंप का केंद्र जमीन से महज 5 किलोमीटर गहराई में था। 🔗 उत्तरकाशी अलर्ट देखें 🌊 अंडमान में दो दिन में दो झटके Assam Earthquake Tremors के साथ ही अंडमान निकोबार क्षेत्र भी भूकंप की चपेट में रहा।बीते दिन 4.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए, और खास बात यह रही कि ठीक रविवार को भी इसी इलाके में समान तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।यह झटका अंडमान समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। 🔗 अंडमान भूकंप Tweet 📌 अलर्ट में रहें, लेकिन घबराएं नहीं हालांकि अभी तक…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp