Step Mother Crime Khagaria ने बिहार को दहला दिया है। खगड़िया जिले में एक सौतेली मां ने अपनी 8 साल की मासूम बच्ची को छलनी से गोदकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
गांव में मचा हड़कंप, सौतेली मां ने की नृशंस हत्या
चौथम (खगड़िया) -: Bihar के Step Mother Crime Khagaria मामले में गुरुवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब भेलौरी गांव में 8 साल की बच्ची की हत्या सौतेली मां के हाथों कर दी गई। मासूम बच्ची राधा कुमारी की छलनी से गोदकर हत्या की गई।
बाप की आंखों में बसा दर्द, बेटी के लिए मां बनी काल
मृत बच्ची राधा, भेलौरी गांव के मजदूर लालकुन शर्मा की पुत्री थी। राधा की मां की मौत सात साल पहले हो चुकी थी, जिसके बाद लालकुन ने ममता कुमारी से दूसरी शादी की थी। ममता के चार बेटियां हैं।
पूर्व में भी हुई थी एक बच्ची की संदिग्ध मौत
गांव वालों के अनुसार, यह पहली घटना नहीं है। राधा की बहन की मौत भी कुछ साल पहले संदिग्ध हालात में हुई थी। लेकिन तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
थानाध्यक्ष पहुंचे मौके पर, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार और एसआई उदय मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया और महिला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
मासूम की चीखें सुन सन्न रह गया गांव
घटना के वक्त गांव वालों ने बच्ची की चीखें सुनीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते, बच्ची दम तोड़ चुकी थी। ममता को घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया।
पति की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज
लालकुन शर्मा ने थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। उनके अनुसार, ममता आए दिन बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार करती थी।
पुलिस ने कबूली हत्या की पुष्टि
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ममता कुमारी द्वारा हत्या के प्रमाण मिले हैं। उसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
जांच जारी, सामने आ सकते हैं और भी राज
फिलहाल मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। पुलिस पूर्व की बच्ची की मौत को भी अब नए सिरे से खंगाल सकती है।