SIR विवाद ने बिहार विधानसभा को गरमा दिया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच ज़ोरदार टकराव हुआ।
बिहार में SIR विवाद से गरमाई राजनीति
बिहार विधानसभा में बुधवार का दिन बेहद तनावपूर्ण रहा।
SIR विवाद के मुद्दे पर विपक्ष का आक्रामक रुख जारी रहा और सदन में जमकर हंगामा हुआ। यह मामला बिहार में वोटर लिस्ट के लिए चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान से जुड़ा है, जो इन दिनों विपक्ष के निशाने पर है।
⚔️ नीतीश ने तेजस्वी पर बोला सीधा हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी को लताड़ लगाते हुए कहा-
“तुम बच्चे हो, अभी कुछ नहीं जानते। हमने तुम्हारे माता-पिता का समय भी देखा है।” नीतीश का यह बयान सीधे तौर पर तेजस्वी की अनुभवहीनता पर तंज था, जिससे विधानसभा का माहौल और भी गरमा गया।
🤝 तेजस्वी की संयमित प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने जवाब में कहा-
“चाचाजी, आप सम्मानीय हैं, हमें आपसे कुछ नहीं कहना है।” हालांकि उनकी इस शालीन प्रतिक्रिया के बावजूद सियासी गर्मी कम नहीं हुई। तेजस्वी ने राज्य में बढ़ते अपराधों का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर करारा हमला बोला।
🗣 नीतीश बोले- आज भी याद है ‘जंगलराज’
नीतीश ने तेजस्वी को जवाब देते हुए याद दिलाया-
“लोग आज भी जंगलराज को नहीं भूले हैं। तुम्हारी मां महिला होते हुए महिलाओं के लिए कुछ नहीं कर सकीं।” नीतीश ने अपनी सरकार की मुस्लिम और महिला सशक्तिकरण योजनाओं का भी जिक्र किया।
📚 शिक्षक बहाली और सत्ता की छींटाकशी
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की शिक्षकों की नियुक्तियों की भी चर्चा की।
इस पर तेजस्वी ने पलटवार किया, “उस समय तो हमारी सरकार थी चाचाजी।”
नीतीश ने चुटकी लेते हुए कहा कि “ये लोग भाग रहे हैं, क्योंकि इन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा।”
📅 पुराने विवाद फिर चर्चा में
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश और तेजस्वी भिड़े हों।
6 मार्च को नीतीश ने सदन में कहा था, “तुम्हारे पिता को मैंने ही बनाया था।”
फरवरी 2021 में भी नीतीश ने तेजस्वी से कहा था, “तुमको मैंने गोद में खिलाया है।”