पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का विस्तार—अब चंदौली और सोनभद्र भी होंगे जुड़े
लोगों की उम्मीदों को पंख लगाते हुए Purvanchal Expressway Chandauli Sonbhadra तक पहुंचेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ा एलान किया कि इस हाईवे को अब शक्तिनगर तक जोड़ा जाएगा, जिससे दो और ज़िलों का सीधे लाभ होगा।
200 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक जिला न्यायालय
मुख्यमंत्री ने बताया कि चंदौली में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत में इंटीग्रेटेड जनपद न्यायालय का निर्माण कराया जाएगा। इसमें अधिवक्ताओं के चैंबर के साथ-साथ न्यायिक अधिकारियों के आवास भी एक ही परिसर में तैयार होंगे।
गाजीपुर से लखनऊ तक एक्सप्रेसवे का लाभ अब चंदौली-सोनभद्र को भी
अब तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लाभ सिर्फ गाजीपुर तक सीमित था। लेकिन सरकार ने निर्णय लिया है कि इसे चंदौली और सोनभद्र होते हुए शक्तिनगर तक विस्तार दिया जाएगा, जिससे हजारों लोगों को तेज़ और सुगम सफर की सुविधा मिलेगी।
गंगा एक्सप्रेसवे से भी होगा सीधा फायदा
सीएम ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेसवे अब मीरजापुर, भदोही, वाराणसी होते हुए चंदौली और गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी यूपी से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
वाराणसी से कोलकाता तक बन रहा ग्रीनफील्ड हाईवे
मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी से कोलकाता तक ग्रीनफील्ड हाईवे निर्माणाधीन है, जो भविष्य में औद्योगिक और कृषि व्यापार का मुख्य मार्ग बनेगा। इसका सीधा लाभ चंदौली और आस-पास के जिलों को मिलेगा।
बाबा कीनाराम की मूर्ति और मेडिकल कॉलेज का संचालन
चंदौली में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का संचालन पिछले वर्ष से शुरू हो चुका है। अब वहां बाबा कीनाराम की मूर्ति की स्थापना भी कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को बल मिलेगा।
नौगढ़ क्षेत्र में औद्योगिक संभावनाएं, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे
सीएम ने कहा कि नौगढ़ क्षेत्र में औद्योगिक विकास की नींव डाली जा रही है। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र रोजगार और उद्योग का केंद्र बनेगा। कृषि प्रधान जिले को अब औद्योगिक रूप देने की दिशा में काम शुरू हो चुका है।
कॉलेजों में विज्ञान वर्ग की पढ़ाई होगी शुरू
जनपद में मौजूद कॉलेजों में विज्ञान वर्ग की पढ़ाई शुरू करने की लंबे समय से मांग थी। सीएम ने आश्वासन दिया कि इसे भी जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलेगी।
रुद्राक्ष के पौधे से सीएम का पर्यावरण संदेश
कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा रोपा। यह पर्यावरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सुरक्षा व्यवस्था रही अभेद्य, कलेक्ट्रेट में हुआ मंथन
सीएम 2:24 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और 50 मिनट तक विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बाद में मीडिया से बातचीत की और फिर हेलिपैड के लिए रवाना हो गए। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहे।