
Prabhas की नेकी ने फिर जीता दिल, जब तेलुगु एक्टर Fish Venkat की जान बचाने के लिए उन्होंने 50 लाख की मदद का वादा किया।
📰 Prabhas की नेकी फिर बनी मिसाल
जब सच्चे दिल से मदद की जाती है, तो उसका शोर खुद-ब-खुद उठता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब Prabhas की नेकी की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर छा गई। बाहुबली फेम इस सुपरस्टार ने एक जरूरतमंद साथी कलाकार के लिए वो किया, जो शायद इंडस्ट्री के कई बड़े नाम नहीं कर सके।
🏥 किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
तेलुगु सिनेमा के कॉमेडी स्टार Fish Venkat गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी हालत नाजुक है और वह ICU में भर्ती हैं। डायलिसिस पर जी रहे वेंकट को जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसकी लागत करीब ₹50 लाख है। ऐसे में Prabhas की नेकी ने उन्हें उम्मीद की नई किरण दी है।

📞 एक कॉल ने बदली जिंदगी
Fish Venkat की बेटी श्रवंती ने OneIndia को बताया कि प्रभास की टीम की ओर से उन्हें कॉल आया और ₹50 लाख की मदद का प्रस्ताव दिया गया। प्रभास की असिस्टेंट ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जैसे ही ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू होगी, फाइनेंशियल सपोर्ट तुरंत मिल जाएगा।
❌ किडनी डोनर नहीं मिलना सबसे बड़ी चुनौती
जहां एक ओर पैसों की व्यवस्था होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ डोनर की तलाश अब भी अधूरी है। श्रवंती ने बताया कि परिवार में किसी का ब्लड ग्रुप मैच नहीं कर रहा और अब वो टॉलीवुड के बड़े सितारों चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर से मदद की अपील कर रही हैं।

😔 20 साल की सेवा, फिर भी अकेलापन
श्रवंती का दर्द छलक उठा जब उन्होंने कहा कि उनके पिता ने इंडस्ट्री को 20 साल दिए, बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया, फिर भी आज इस बुरे वक्त में कोई आगे नहीं आया। Prabhas की नेकी ऐसे में एकमात्र सहारा बनी है।
🐟 क्यों पड़ा नाम ‘Fish Venkat’?
क्या आप जानते हैं कि वेंकट को लोग ‘फिश’ क्यों बुलाते हैं? दरअसल, साल 2000 में सम्माक्का सरक्का फिल्म से डेब्यू करने वाले वेंकट की तेलंगाना स्टाइल की बोलचाल ने लोगों को मछुआरे की याद दिला दी थी। तभी से उन्हें ‘फिश वेंकट’ कहा जाने लगा।