Lucknow Manav Taskari Gang: राजधानी में बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानव तस्करी का एक ऐसा घिनौना चेहरा सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने Lucknow Manav Taskari Gang के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से दो मासूम बच्चियों को सकुशल बरामद किया है।
🚔 दो मुख्य आरोपी दबोचे गए
पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं – संतोष साहू और मनीष भंडारी उर्फ मोनू। इन दोनों ने मिलकर एक सुनियोजित तरीके से लड़कियों को झांसा देकर तस्करी के गोरखधंधे को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
😨 भक्ति की राह से तस्करी तक
जांच में सामने आया कि तस्करी की शिकार एक नाबालिग लड़की संत प्रेमानंद की भक्त थी और उनसे मिलने वृंदावन जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान, इन तस्करों ने उसका ब्रेनवॉश किया और उसे अगवा कर लिया। केवल 50 हजार रुपये में उसे बेच दिया गया।
🔍 15 से ज़्यादा लड़कियों की तस्करी का शक
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह कोई पहला मामला नहीं है। यह Lucknow Manav Taskari Gang अब तक 15 से ज्यादा लड़कियों को देश के अलग-अलग राज्यों में बेच चुका है। इसका नेटवर्क बहुत बड़ा है और इसमें कई एजेंट्स के शामिल होने की आशंका है।
🕵️♂️ गैंग का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
पुलिस इस गिरोह की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। हर एजेंट, हर कड़ी को जोड़ने की कोशिश जारी है ताकि किसी और मासूम की जिंदगी को नर्क बनने से रोका जा सके।