Kareena Kapoor Hot Photos एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं, इस बार उनके ब्रालेट और लुंगी लुक ने फैंस को चौंका दिया।

🔥 ग्रीस से आईं तस्वीरें, इंटरनेट पर मचा हंगामा
Kareena Kapoor Hot Photos ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। अपने फैमिली ट्रिप से करीना की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस को हैरान कर दिया है। इस बार उनका आउटफिट सुर्खियों में है—ब्रालेट और लुंगी का यह अनोखा कॉम्बिनेशन पहली बार सामने आया है।
💥 44 की उम्र में भी जबरदस्त कॉन्फिडेंस
करीना कपूर अब 44 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनके फैशन और कॉन्फिडेंस में कोई कमी नहीं आई है। समंदर किनारे खड़े होकर उन्होंने येलो ब्रालेट, ट्रेडिशनल लुंगी, सिर पर कैप और स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ बेहद बोल्ड अंदाज में तस्वीरें शेयर की हैं।

📸 फोटोज में दिखी रियल लाइफ ग्लैमर
बेबो ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, वो उनके रियल लाइफ ग्लैमर की झलक देती हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- “क्या ग्रीस में लुंगी डांस किया जाए?” इस कैजुअल मगर ग्लैमरस लुक ने फैंस को पूरी तरह दीवाना बना दिया है।
🔁 सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
करीना की इन हॉट तस्वीरों पर फैंस का रिएक्शन जबरदस्त है। एक यूजर ने लिखा- “बेबो की हलकट जवानी अब भी जलवा बरकरार है।” हजारों लाइक्स और कमेंट्स के साथ ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कई यूजर्स ने इसे “ऑल टाइम फैशन गोल” बताया है।

🎬 अगली फिल्म ‘दायरा’ में पृथ्वीराज के साथ दिखेंगी
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। अब वे अपनी अगली फिल्म ‘दायरा’ में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, जिन्होंने ‘राजी’ और ‘नीरजा’ जैसी फिल्में बनाई हैं।
