झालावाड़ स्कूल हादसा: “मेरे दो ही बच्चे थे” बोले मां के आंसू, प्रशासन पर उठा सवाल

स्कूल हादसे ने छीना मां का सब कुछ

झालावाड़ स्कूल हादसा शुक्रवार को कई परिवारों के लिए काल बनकर आया। एक सरकारी स्कूल की पुरानी बिल्डिंग अचानक ढह गई और 35 मासूम मलबे में दब गए। उन 35 में से सात बच्चों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं।

एक मां की टूटी दुनिया

“मेरे तो दो ही बच्चे थे… अब किसके लिए जिऊं?” — ये शब्द हैं मीना और कान्हा की मां के, जिनके आंगन में कभी खिलखिलाहट गूंजती थी। अब वहां सन्नाटा है। आंखों से आंसू थम नहीं रहे और जुबां पर बार-बार बस एक ही सवाल है— “भगवान मुझे क्यों नहीं उठा ले गया?”

मासूम मीना और कान्हा की दर्दनाक मौत

12 साल की मीना और 6 साल का कान्हा शुक्रवार को स्कूल गए थे, लेकिन लौटे तो सिर्फ शव के रूप में। दोनों भाई-बहनों की जान स्कूल की उस दीवार ने ले ली, जिसे लेकर पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी थी।

कैसे हुआ हादसा?

शुक्रवार सुबह पिपलोड सरकारी स्कूल में प्रार्थना सभा के लिए कक्षा 6 और 7 के छात्र जमा हुए थे। तभी अचानक स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। कुछ ही सेकंड में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे मलबे में दब गए।

मॉर्च्युरी के बाहर पसरा मातम

शनिवार की सुबह झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल के मॉर्च्युरी हॉल के बाहर का नजारा किसी युद्ध क्षेत्र से कम नहीं था। मांओं की चीखें, परिजनों की बेबसी और मातम में डूबा हर चेहरा – सबकुछ बयां कर रहा था कि कितना भयानक हादसा हुआ है।

एक साथ जली भाई-बहन की चिता

मीना और कान्हा समेत तीन बच्चों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। यह दृश्य पूरे गांव को झकझोर गया। बाकी दो बच्चों की अंत्येष्टि अलग से की गई, लेकिन शोक हर किसी के दिल में था।

गांव वालों का प्रशासन पर फूटा गुस्सा

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल की दीवार पहले से ही जर्जर थी। कई बार रिपोर्ट की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हादसे के बाद गुस्से से उबलते लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।

प्रशासनिक लापरवाही या हत्या?

इस हादसे ने न सिर्फ सात बच्चों की जिंदगी लील ली, बल्कि राजस्थान की ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है। अगर समय रहते कार्रवाई होती तो शायद आज मीना और कान्हा जिंदा होते।

Related Posts

Jhalawar School Accident: छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, बवाल के बाद 5 टीचर सस्पेंड

Jhalawar School Accident: 7 मासूमों की मौत ने मचाया कोहराम, बवाल के बीच शिक्षक सस्पेंड राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह Jhalawar School Accident में 7 बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।पिपलोद गांव में स्कूल की जर्जर इमारत की छत अचानक ढह गई, जिससे दर्जनों बच्चे मलबे में दब गए। इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस के वाहनों पर पथराव कर दिया। ⚠️ 35 साल पुरानी इमारत बनी मौत का जाल पिपलोद गांव के अपर प्राइमरी स्कूल की छत अचानक गिर गई। 7 बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 13 की हालत गंभीर है और उनका इलाज एसआरजी अस्पताल झालावाड़ व मनोहर थाना सीएचसी में चल रहा है। 🛠️ पानी रिसाव बना हादसे की वजह, DEO का दावा जिला शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा ने दावा किया कि स्कूल की छत बारिश के पानी की वजह से गिरी। उनका कहना था कि इमारत की पिछली दीवार से पानी रिसने के कारण यह हादसा हुआ। डीईओ के अनुसार, प्रिंसिपल को पहले ही उस कमरे में कक्षाएं न लगाने का निर्देश दिया गया था। 😡 भीड़ का गुस्सा फूटा, पुलिस पर किया पथराव हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर…

Continue reading
Fighter Jet Crash in Rajasthan: चूरू में IAF Jaguar हादसा, दो पायलटों की मौत | Plane Crash News

Fighter Jet Crash in Rajasthan की खबर से पूरे चूरू में हड़कंप मच गया, जब एक रूटीन मिशन के दौरान वायुसेना का Jaguar विमान हादसे का शिकार हो गया। भयानक धमाके से दहला चूरूराजस्थान के चूरू ज़िले के रतनगढ़ क्षेत्र में Fighter Jet Crash in Rajasthan की खबर ने लोगों को चौंका दिया। सुबह आसमान में तेज़ आवाज़ के साथ एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद गांव भानुदा में विमान के मलबे से धुआं उठता दिखा। भीड़ उमड़ी, पुलिस मौके परघटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। राजलदेसर पुलिस थाना तुरंत एक्शन में आया और एक दल मौके पर रवाना कर दिया गया। Jaguar विमान का था यह मलबासमाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ विमान भारतीय वायुसेना का Jaguar फाइटर जेट था। यह विमान सूरतगढ़ एयरबेस से रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर निकला था। दुर्घटना में दो पायलटों की मौतदुर्भाग्य से, इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ और कारण की जांच की जा रही है। IAF ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेशभारतीय वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। दो हेलीकॉप्टर तुरंत रेस्क्यू के…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp