Jhalawar School Accident: छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, बवाल के बाद 5 टीचर सस्पेंड

Jhalawar School Accident: 7 मासूमों की मौत ने मचाया कोहराम, बवाल के बीच शिक्षक सस्पेंड

राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह Jhalawar School Accident में 7 बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।
पिपलोद गांव में स्कूल की जर्जर इमारत की छत अचानक ढह गई, जिससे दर्जनों बच्चे मलबे में दब गए। इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस के वाहनों पर पथराव कर दिया।


⚠️ 35 साल पुरानी इमारत बनी मौत का जाल

पिपलोद गांव के अपर प्राइमरी स्कूल की छत अचानक गिर गई। 7 बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 13 की हालत गंभीर है और उनका इलाज एसआरजी अस्पताल झालावाड़ व मनोहर थाना सीएचसी में चल रहा है।


🛠️ पानी रिसाव बना हादसे की वजह, DEO का दावा

जिला शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा ने दावा किया कि स्कूल की छत बारिश के पानी की वजह से गिरी। उनका कहना था कि इमारत की पिछली दीवार से पानी रिसने के कारण यह हादसा हुआ। डीईओ के अनुसार, प्रिंसिपल को पहले ही उस कमरे में कक्षाएं न लगाने का निर्देश दिया गया था।


😡 भीड़ का गुस्सा फूटा, पुलिस पर किया पथराव

हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


🛑 5 शिक्षकों पर गिरी गाज, हाई लेवल जांच के आदेश

हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने फौरन कार्रवाई करते हुए स्कूल के पांच शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया। राज्य के शिक्षा मंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अब यह जांच तय करेगी कि किसकी लापरवाही ने 7 मासूमों की जान ले ली।


🚑 ना एंबुलेंस पहुंची, ना समय पर मदद मिली

गांव के सरपंच रामप्रसाद लोढ़ा ने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरन घायल बच्चों को टू-व्हीलर पर अस्पताल ले जाया गया। खुद सरपंच जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में मदद की। मलबे से 13 बच्चों को निकाला गया, लेकिन 7 की जान नहीं बचाई जा सकी।

Related Posts

पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत श्योपुर: खेत में जल समाधि की हिला देने वाली तस्वीरें

पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत श्योपुर में खेत के बीच, पार्वती नदी की बाढ़ ने छीन लिया पूरा संसार… 💔 मौत से पहले आखिरी कोशिश श्योपुर जिले के आमलदा गांव में एक पिता ने बेटे को बचाने के लिए मौत से लड़ाई लड़ी, लेकिन नियति कुछ और ही चाहती थी। पार्वती नदी के उफान में दोनों खेत में ही फंस गए। तस्वीरें चीख-चीखकर बयां करती हैं कि पिता ने अंतिम सांस तक बेटे को बचाने की हरसंभव कोशिश की। 🧑‍🌾 किसान की नियति या काल का प्रहार? राजू यादव और उनका बेटा शिवम खेत की रखवाली में जुटे थे, जब अचानक पार्वती नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। किसान जो दिन-रात खेत में मेहनत करता है, वही खेत कभी उसका काल भी बन जाता है। बिजली, बाढ़, कीट—हर पल एक नया खतरा। 🕳 दो रातों से लापता, आज मिली दर्दनाक सच्चाई परसों रात से परिवार उन्हें ढूंढ रहा था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह, वही खेत उनके लिए श्मशान बन चुका था। दोनों के शव पास-पास पड़े थे—इस बात की गवाही देते हुए कि वे आखिरी पल तक एक-दूसरे से जुदा नहीं हुए। 🖼 एक तस्वीर, जो बोलती है हजारों शब्द यह दृश्य केवल मौत की त्रासदी नहीं, एक पिता की ममता, हिम्मत और पुत्र के प्रति प्रेम की जीवित मिसाल है। यह तस्वीर विचलित करती…

Continue reading
एक मिशन, 14 दिन व तीन आतंकी ढेर; क्यों नाम रखा गया Operation Mahadev? जवानों ने ऑपरेशन को कैसे दिया अंजाम

 जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया। ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा को मार गिराया। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने कैसे ऑपरेशन महादेव की योजना बनाई कई दिनों पहले ही इस ऑपरेशन की तैयारी हो गई थी। इस ऑपरेशन का नाम जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित महादेव चोटी के नाम पर रखा गया था। आतंकवादी महादेव चोटी की तलहटी में घने जंगलों में छिपे हुए थे। सुरक्षा बल इलेक्ट्रोनिक उपकरण से लगातार निगरानी कर रहे थे। सेना को जुलाई की शुरुआत में ही संदिग्ध संदेश मिले थे। ऐसे पकड़े गए आतंकी बता दें कि सुरक्षा बलों को चीनी अल्ट्रा-रेडियो संचार के एक्टिव होने की खबर मिली। इसके बाद सेना के जवानों ने यह ऑपरेशन शुरू किया। लश्कर एन्क्रिप्टेड संदेशों के लिए चीनी रेडियो का इस्तेमाल करता है। यह चोटी काफी ऊंचाई पर है, जहां आतंकवादियों को जंगल युद्ध का प्रशिक्षण दिया जाता है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले 14 दिनों तक लश्कर और जैश के आतंकवादियों पर नजर रखी। पाकिस्तान के इशारे पर किया था हमला सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, सुलेमानी ने पहलगाम हमले को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और लश्कर के अपने हैंडलर सज्जाद और काजी सैफ के निर्देश पर अंजाम दिया था। वह दोनों के…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp