Jaya Bachchan Scolds Shweta: नव्या के पॉडकास्ट में बेटी पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा
पॉडकास्ट में ही जया बच्चन ने लगा दी फटकार
Jaya Bachchan Scolds Shweta—बच्चन परिवार की इस अनदेखी झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘What The Hell Navya’ के एक नए एपिसोड में जया बच्चन का गुस्सा खुलकर सामने आया जब उन्होंने अपनी बेटी श्वेता को सबके सामने टोक दिया।
नव्या ने उठाया एक गंभीर सवाल
एपिसोड में नव्या ने सवाल किया कि इंटरनेट के प्रभाव से क्या हम पहले से अधिक दयालु और आशावादी हो गए हैं? जया जवाब देने ही वाली थीं कि श्वेता बच्चन ने बीच में बोलते हुए अपनी राय रख दी, जिससे माहौल कुछ असहज हो गया।
श्वेता के जवाब से भड़कीं जया बच्चन
श्वेता ने कहा, “जिनमें दयालुता है, वे दयालु होते हैं और जो कड़वे हैं, वो वैसे ही रहेंगे।” इस राय पर नव्या ने असहमति जताई, और श्वेता ने दावा किया कि उनकी मां मुस्कुरा रही हैं, इसका मतलब वे सहमत हैं। तभी जया ने साफ कहा, “मैं किसी और बात पर हंस रही हूं।”
“सिर्फ तुम ही लगातार बोल रही हो”
जया बच्चन ने श्वेता को सख्त लहजे में कहा—“श्वेता, सिर्फ तुम ही हो जो लगातार बात कर रही हो।” उनके इस बयान ने दर्शकों को चौंका दिया। बातचीत में तीखापन तब और बढ़ गया जब श्वेता ने कहा कि पॉडकास्ट का मकसद ही राय देना है।
“मैं, मैं, मैं नहीं चलेगा” – जया का करारा जवाब
जया ने श्वेता को सलाह देते हुए कहा, “यह अच्छी बात है, लेकिन सिर्फ ‘मैं, मैं, मैं’ नहीं। कभी-कभी सुनना भी जरूरी होता है।” इस पर श्वेता चुप हो गईं, और माहौल अचानक गंभीर हो गया।
बच्चन फैमिली की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री फिर चर्चा में
इस वीडियो क्लिप ने Reddit और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।
देखें पूरा वीडियो: Watch Here on Reddit