Jasmin Dhunna Veerana Actress: 13 की उम्र में डेब्यू, फिर हुई गायब!

13 की उम्र में किया डेब्यू, Veerana से बनीं सुपरस्टार… फिर क्यों अचानक हो गईं गुमनाम?

एक रात में बनी स्टार, अगली सुबह से नदारद!
Jasmin Dhunna Veerana Actress बनकर जब दर्शकों के दिलों पर छाईं, तो ऐसा लगा जैसे एक नया सितारा बॉलीवुड को मिल गया है। लेकिन उसी तेजी से वो रहस्यमय ढंग से इंडस्ट्री से गायब भी हो गईं। आखिर ऐसी कौन-सी वजह रही कि एक हिट फिल्म देने के बाद Jasmin Dhunna ने गुमनामी की राह पकड़ ली?

Jasmin Dhunna Veerana Actress in 1988 horror film still

Veerana से पाई पॉपुलैरिटी, फिर रह गईं सवालों में
1988 की हॉरर फिल्म Veerana में अपने बोल्ड किरदार से Jasmin Dhunna ने हर किसी का ध्यान खींचा। लेकिन जब लोगों को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतज़ार था, तो वो अचानक गायब हो गईं। आज भी लोग गूगल पर सर्च करते हैं— “Where is Jasmin Dhunna now?”

सिर्फ तीन फिल्मों का सफर, फिर अचानक ब्रेक
Jasmin Dhunna का फिल्मी करियर बेहद छोटा रहा। उन्होंने महज़ तीन फिल्मों में अभिनय किया— Sarkari Mehmaan (1979), Talaq (1984), और Veerana (1988)। बताया जाता है कि महज़ 13 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय की शुरुआत कर दी थी। लेकिन Veerana के बाद वो कभी परदे पर नजर नहीं आईं।

क्या अंडरवर्ल्ड डॉन की वजह से छोड़ी इंडस्ट्री?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Veerana की रिलीज के बाद Jasmin पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की नज़र पड़ गई थी। कहा जाता है कि Jasmin को डॉन के लोगों से लगातार परेशान किया गया, जिससे तंग आकर उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। इस दावे की पुष्टि आज तक नहीं हो सकी, लेकिन यह अफवाह उनके गायब होने के रहस्य को और गहरा करती है।

37 सालों से गुमनाम, लेकिन दो कथाएं चलती हैं साथ
Jasmin Dhunna के बारे में दो थ्योरीज़ प्रचलित हैं। एक ओर रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे ने 2017 में कहा कि वो मुंबई में अपनी मां के निधन के बाद इंडस्ट्री से अलग हो गईं। वहीं दूसरी ओर कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि उन्होंने शादी कर ली और अब अमेरिका में रह रही हैं।

https://www.instagram.com/reel/DAlOJlMov6S/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e25517e1-e556-4911-b2bf-5552f70c4ca2

Veerana Actress का राज अभी भी अनसुलझा
आज भी Jasmin Dhunna Veerana Actress के रूप में याद की जाती हैं। उनके अचानक इंडस्ट्री छोड़ देने की कहानी आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े रहस्यों में से एक मानी जाती है।

Related Posts

‘हम फिल्म की रिलीज नहीं रोक सकते क्योंकि…’ Udaipur Files पर दिल्ली HC ने क्या कहा? 30 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

 हाईकोर्ट ने सोमवार को फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि फिल्म तब तक प्रदर्शित नहीं हो सकती जब तक उसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा पुनः प्रमाणन नहीं दिया जाता।  कोर्ट ने कहा- ‘कोई तात्कालिकता नहीं’ मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि चूंकि फिल्म का प्रमाणन लंबित है, इसलिए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की कोई तात्कालिक आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने कहा, “फिल्म केवल पुनर प्रमाणन के बाद ही प्रदर्शित हो सकती है, इसलिए इस स्तर पर कोई जल्दबाजी नहीं है।” फिल्म पर पहले ही लगे हैं 55 कट्स, और 6 कट्स की शर्त केंद्र सरकार ने 21 जुलाई को फिल्म की सशर्त मंजूरी दी थी, जिसमें पहले से प्रस्तावित 55 कट्स के साथ छह अतिरिक्त कट्स अनिवार्य किए गए थे। बावजूद इसके, फिल्म को दोबारा प्रमाणन नहीं दिया है। जमीयत प्रमुख मदनी और आरोपी जावेद ने की याचिका दायर फिल्म को मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी और कन्हैया लाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद जावेद ने याचिका दायर की थी। जावेद का दावा है कि फिल्म की रिलीज से उसके निष्पक्ष ट्रायल पर असर पड़ेगा। केंद्र पर लगाया समिति गठन में नियम विरुद्ध कार्रवाई का आरोप…

Continue reading
Saiyaara Collection Day 7: सातवें दिन की कमाई ने मचाया तूफान

सातवें दिन भी अजेय रही सैयारा: बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा दबदबाSaiyaara Collection Day 7 पर फिल्म ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर कंटेंट दमदार हो तो स्टार पावर मायने नहीं रखती। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है, लगातार कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। शानदार शुरुआत के बाद भी नहीं टूटी रफ्तारफिल्म ने पहले दिन की शुरुआत 21.5 करोड़ रुपये से की थी और सातवें दिन भी कमाई में गिरावट नहीं दिखी। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक सातवें दिन Saiyaara ने 11.71 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 165.46 करोड़ रुपये हो गया है। वर्ड-ऑफ-माउथ बना सबसे बड़ा हथियारक्रिटिक्स की सराहना और दर्शकों की भावुक प्रतिक्रियाओं के चलते Saiyaara पूरी तरह से वर्ड-ऑफ-माउथ पावर पर चल रही है। पहले दिन सिनेमाघरों से वायरल हुए वीडियो में लोग फिल्म देखकर रोते हुए नजर आए थे, जिसने इसकी पब्लिसिटी को नया आयाम दिया। दूसरी फिल्मों को नहीं मिला मौका, अजय की फिल्म भी टलीसैयारा के प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज टाल दी। अब वह और धड़क 2 दोनों 1 अगस्त को रिलीज होंगी, जिससे सैयारा को दो हफ्ते का साफ मैदान मिल…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp